Breaking News

सोना 62,950 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर स्थिर रहा, चांदी 400 रुपये टूटी

दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 62,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा। हालांकि, इस दौरान चांदी 400 रुपए टूटकर 74,200 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 74,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ”देश की राजधानी दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 62,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रही।”

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का भाव तेजी के साथ 2,034 डॉलर प्रति औंस हो गया जो पिछले कारोबारी सत्र में 2,031 डॉलर प्रति औंस था। गांधी ने कहा, “मिले-जुले वैश्विक रुख के बीच मंगलवार को सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव का रुख रहा। अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में बढ़त लौटने से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिला। जबकि इस्राइल-हमास युद्ध में संघर्ष विराम की उम्मीदों ने सुरक्षित आश्रय के रूप में सोने की मांग को कम कर दिया।”

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव तीन डॉलर की तेजी के साथ 2,034 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी की कीमत मामूली गिरावट के साथ 22.65 डॉलर प्रति औंस रह गई जो पिछले कारोबारी सत्र में 22.75 डॉलर प्रति औंस पर थी।

About News Desk (P)

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...