पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने बोला कि पाकिस्तान टीम को डरकर नहीं खेलना चाहिए. हमारी टीम हमेशा निडर व आक्रामक होकर खेली है. शोएब ने रविवार को अपने यूट्युब चैनल पर यह बात कही. उन्होंने बोला कि भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत ज्यादा अलग है. उनकी टीम कैप्टन विराट कोहली की हर बात मानती है. पाकिस्तानी कैप्टन को कोहली से बेहतर होना चाहिए.
अख्तर ने कहा, मैंने हमेशा भारतीय टीम को बढ़ते हुए देखा है. पाक का खेल हमेशा से ही आक्रामक रहा. हम कभी डरकर नहीं खेले. हमें अब यही रणनीति अपनानी चाहिए. मिस्बाह उल हक (पाकिस्तानी कोच) व अजहर अली (पाकिस्तान वनडे टीम के कप्तान) को अपनी टीम को बेहतर बनाने के लिए कार्य करना चाहिए. हमें अपनी रणनीति विराट कोहली से बेहतर बनानी चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘विराट कोहली फिटनेस को लेकर फिक्रमंद रहते हैं. उनकी टीम कोहली को देखकर बहुत ज्यादा सीखती है. यदि कैप्टन चुस्त-दुरुस्त हो व हमेशा फॉर्म में रहे, तो टीम के खिलाड़ी उन्हें जरूर अनुसरण करते हैं. मैं मानता हूं कि जब पाक टीम के कैप्टन इमरान खान थे, तब हमारी टीम में भी यही चलन था. उस समय पूरी पाक टीम भी इमरान को अनुसरण करती थी.’’
पाकिस्तान को इमरान की कप्तानी से सीखना चाहिए: अख्तर
अख्तर ने कहा, ‘‘हमें इमरान खान की कप्तानी से सीख लेनी चाहिए. उनके समय में पाकिस्तानी टीम किसी से नहीं डरती थी. इमरान मैच विनर कैप्टन थे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे खिलाड़ियों को हर हालात में खेलने का आदी हो जाना चाहिए. पाक में युवाओं व हुनर को तराशने की आवश्यकता है, खासकर बल्लेबाजी में. आपको खिलाड़ियों की आयु को लेकर चिंतित नहीं होना चाहिए.’’
पाकिस्तान के टॉप-4 बल्लेबाजों ने एक टेस्ट पारी में शतक लगाए
पाकिस्तान के शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली व बाबर आजम ने श्रीलंका के विरूद्ध कराची में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शतकीय पारी खेली. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरा मौका है जब किसी टीम के शुरुआती चार बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक लगाया. पिछली बार हिंदुस्तान के शुरुआती चार बल्लेबाजों ने 2007 में बांग्लादेश के विरूद्ध ऐसा किया था. तब दिनेश कार्तिक (129), वसीम जाफर (138), राहुल द्रविड़ (129) व सचिन तेंदुलकर ने (122) ने शतकीय पारी खेली थी.