Breaking News

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर मनाया गया सुशासन दिवस

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो एनबी सिंह की अध्यक्षता में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर सुशासन दिवस का आयोजन किया गया।

केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में “परिचय 2022” फ्रेशर पार्टी का आयोजन, विभागाध्यक्ष डॉ प्रवीण नें छात्रों को एक साथ रहने और विकास में योगदान देने के लिए किया प्रेरित 

इस कार्यक्रम में प्रो एहतेशाम अहमद ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि वह हमारे देश की प्रगति का आधार है। देशहित में उन्होंने कई बार अपनी बात पुरजोर तरीके से संसद तक पहुंचाई।

सुशासन दिवस के अवसर पर प्रो तनवीर खदीजा ने बताया कि वाजपेयी जी समृद्ध भारत के प्रेरणा स्रोत हैं और उनके आदर्शों पर चलकर ही भारत का सर्वांगीण विकास संभव है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और कई विद्यार्थियों जैसे रंजीता, श्वेता सिंह, राधिका, रूद्र प्रताप आदि ने अपने विचार मंच पर साझा किए।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षक डॉ रामदास, डॉ मोहम्मद नसीब, डॉ ममता शुक्ला, डॉ शाने फातिमा, डॉ काजिम रिजवी आदि मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...