Breaking News

आशियाना पुलिस का बड़ा गुडवर्क,दबोचे 7 अभियुक्त

लखनऊ-राजधानी की आशियाना पुलिस ने बीते 13 दिसंबर को डिसीएम चालक से लूट का अनावरण करते हुये सात शातिर अपराधियो को दबोचने का दावा किया है।विदित हो कि बीते 13 दिसंबर को डिसीएम (यूपी77टी2370) का चालक अतिकुर रहमान लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर से दवाई के गत्ते समेत अन्य समान लेकर गोरखपुर जा रहा था तभी आशियाना थानक्षेत्र के रामबाई चौकी क्षेत्र में रात तकरीबन नौ बजे शहीद पथ के सर्विस लेन पर दो बाइक सवार अज्ञात बदमाश गाड़ी का सारा माल लूट कर फरार हो गए।इस संबंध में आशियाना थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया था।उक्त प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एसपी नॉर्थ की अगुआई में आशियाना पुलिस ने सोमवार को 7 शातिर अपराधियों राजीव कुमार वर्मा पुत्र ओम प्रकाश ठाकुर, कपिलदेव यादव पुत्र बनारसी यादव,रोहित सिंह चौहान पुत्र रणवीर सिंह चौहान,सौरभ सिंह यादव पुत्र सुनील यादव,बिनू शर्मा पुत्र रामनरेश शर्मा,रितेश गुप्ता पुत्र हरिहर प्रसाद,ज्ञानेन्द्र सिंह पुत्र अशोक सिंह को पकड़कर घटना का खुलासा किया।दबोचे गए 7 आरोपियों में से 4 शातिर लुटेरे व तीन दावा व्यवसायी शामिल है।पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से डिसीएम चालक का मोबाइल फोन, दो दोपहिया वाहन,एक मारुति अल्टो कार के साथ दवाई के 246 गत्ते व इलेक्ट्रोनिक उकरण के 187 गत्ते बरामद हुआ किए गए है।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ उचित धाराओ में मुकदमा दर्ज़ कर उन्हें जेल भेज दिया।

पुलिस टीम को 5 हजार का सम्मान

एसएसपी मंजिल सैनी ने शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को नगद 5 हजार रुपये का ईनाम देकर सम्मानित करने की घोषणा की है।अपराधियो की गिरफ्तारी में मुख्य रूप से इंस्पेक्टर आशियाना शुजाउद्दीन,एसआई धर्मवीर सिंह ल,एसआई विनोद सिंह, कांस्टेबल विमल,सुमित,हरीश और संजय समेत होम गार्ड चंद्रशेखर अहम भूमिका निभाई।

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...