आतंकी हाफिज सईद के घर के बाहर पिछले दिनों हुए हमले को लेकर पाकिस्तान के आरोपों को भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है. पाकिस्तान का कहना है कि विस्फोट में भारत का हाथ है. पाकिस्तान के आरोपों पर आज विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत के खिलाफ निराधार दुष्प्रचार करना पाकिस्तान के लिए कोई नई बात नहीं है.
मिली जानकारी के अनुसार जौहर टाउन के अकबर चौक स्थित हाफिज के घर के समीप यह धमाका हुआ। धमाका होते ही मौके पर सुरक्षा एजेंसियां पहुंच गईं। स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस घर के बाहर धमाका हुआ वहां अक्सर संदिग्ध लोग आते जाते रहते थे।
इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था, “इस जघन्य आतंकी हमले की योजना और फाइनेंसिंग का लिंक भारत से है.” उन्होंने वैश्विक समुदाय से इस व्यवहार के खिलाफ इंटरनेशनल इंस्टीट्यूशनंस को एकजुट करने की अपील की.
यह बम ब्लास्ट इतना तेज था कि आसपास के कई घरों में खिड़िकियों की कांच औक दीवारें टूट गयीं। जिस इलाके में यह धमाका हुआ है वहां कई शोरूम, बैंक और अस्पताल भी मौजूद है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।