Breaking News

गूगल ने सीएमएस छात्र को अमेरिका आमन्त्रित किया

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के अत्यन्त मेधावी छात्र कार्तिक अग्रवाल को विश्वविख्यात गूगल कम्पनी द्वारा अमेरिका में कैलीफोर्निया स्थित गूगल हेडक्वार्टर में चार दिवसीय शैक्षिक यात्रा हेतु आमन्त्रित किया गया है, जिसका सम्पूर्ण खर्च गूगल द्वारा वहन किया जायेगा। कार्तिक को उसकी शैक्षणिक योग्यता, बौद्विक क्षमता, कम्प्यूटर विज्ञान के उत्कृष्ट ज्ञान एवं नैसर्गिक रचनात्मक व सृजनात्मक क्षमता की बदौलत सिलीकाॅन वैली की यात्रा पर आमन्त्रित किया गया है।

सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस के इस होनहार छात्र ने गूगल द्वारा आयोजित ‘गूगल कोड इन’ प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम सारे विश्व में गौरवान्वित किया है और अपने कम्प्यूटर ज्ञान का परचम लहराया है। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत कार्तिक ने निर्धारित मानकों के अनुरूप सात सप्ताहों तक लगातार स्वनिर्मित कम्प्यूटर प्रोग्राम तैयार कर गूगल साइट पर पोस्ट किये, जिसे गूगल के विशेषज्ञों द्वारा सर्वश्रेष्ठ आंका गया।

गूगल हेडक्वार्टर की शैक्षिक यात्रा के दौरान कार्तिक को ट्राफी, प्रशस्ति पत्र एवं आकर्षक उपहारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया जायेगा। श्री शर्मा ने बताया कि सीएमएस का लगातार यही प्रयास है कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को निखारा एवं प्रोत्साहित किया जाए। यही कारण है कि सीएमएस छात्र समय-समय पर विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कीर्तिमान स्थापित कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

About Samar Saleel

Check Also

एकेटीयू में टैबलेट पाकर खिल गये छात्रों के चेहरे

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट का हुआ वितरण लखनऊ। डाॅ एपीजे अब्दुल ...