Breaking News

एक सप्ताह से गायब हैं डॉ. राम करन, 69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े तार

लम्भुआ/सुलतानपुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात चिकित्सक डॉ. राम करन बीती शनिवार की शाम से गायब हैं। 69000 शिक्षक भर्ती घोटाले में भाई व लेखपाल अनुराग वर्मा का नाम आया है। घोटाले से चिकित्सक का भी कनेक्शन जुड़ने की बाबत एसटीएफ भी अब उनकी तलाश कर रही है।


पड़ोस के प्रतापगढ़ जिले के अंतू कोतवाली क्षेत्र के सेवक राम का पुरवा निवासी डॉ. राम करन वर्मा स्थानीय सीएचसी में तैनात हैं। सूत्रों के मुताबिक डॉ. वर्मा का घर के नजदीक ही दूसरे गांव में एक विद्यालय भी है। बीती शनिवार की शाम वे अपने श्वसुर की तबियत खराब बता कर निकले थे। फिर वापस लौट कर नहीं आये। उसी दौरान उनका मोबाइल व व्हाट्सएप्प नम्बर बन्द बता रहा है। अस्पताल व मरीजों के बीच बेहद मिलनसार डॉ. वर्मा की हकीकत जानकर अब लोग हतप्रभ हैं। उधर, सीएचसी अधीक्षक डॉ. एसडी खान से बात करने की कोशिश की गई तो उनका नम्बर नॉट रिचेबल बताने लगा है।

रिपोर्ट-संतोष पांडेय

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि के प्रो विनोद श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड आर्थिक संघ के महासचिव बने

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रो विनोद ...