गोरखपुर। यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर पीपीगंज एवं कैम्पियरगंज स्टेशनों पर गाड़ी सं0 15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस के ठहराव के शुभारम्भ के अवसर पर 7 अक्टूबर, 2023 को पीपीगंज एवं कैम्पियरगंज स्टेशनों पर आयोजित समारोहों में सांसद गोरखपुर रवि किशन शुक्ला ने इन स्टेशनों पर गाड़ियों के ठहराव की स्वीकृति प्रदान किये जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया।
पीपीगंज स्टेशन पर आयोजित समारोह में सांसद श्री शुक्ला ने कहा कि पीपीगंज स्टेशन पर 15069/15070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस के ठहराव से क्षेत्रीय जनता की मांग पूरी हुई है। कैम्पियरगंज स्टेशन पर आयोजित समारोह में माननीय सांसद श्री शुक्ला ने कहा कि कैम्पियरगंज स्टेशन पर गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव हो जाने से यहाँ के लोगो को गोरखपुर एवं लखनऊ आने-जाने में सुविधा होगी।
गोरखपुर से 8 अक्टूबर 2023 से चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस पीपीगंज स्टेशन पर 04.14 बजे पहुंचकर 04.15 बजे छूटेगी एवं कैम्पियरगंज स्टेशन पर 04.27 बजे पहुंचकर 04.28 बजे छूटेगी।
👉महाप्रबंधक उत्तर रेलवे ने आज रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, रोजा एवं चंदौसी स्टेशन का निरीक्षण किया
ऐशबाग से 08 अक्टूबर, 2023 से चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस पीपीगंज स्टेशन पर 22.59 बजे पहुंचकर 23.00 बजे छूटेगी एवं कैम्पियरगंज स्टेशन पर 22.40 बजे पहुंचकर 22.41 बजे छूटेगी।
इन समारोहों में विधायक, कैंपियरगंज फतेह बहादुर सिंह, चेयरमैन (नगरपालिका), पीपीगंज लक्ष्मण विश्वकर्मा तथा मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) विक्रम कुमार, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर प्रथम, स्टेशन निदेशक जेपी सिंह, रेल अधिकारी एवं कर्मचारी तथा क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी