Breaking News

महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल के बच्चों और शिक्षकों ने लिया आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प

लखनऊ। आज बाल दिवस के अवसर पर छठामील के महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल में संकल्प सभा का आयोजन किया गया। ‘नशामुक्त समाज आंदोलन-अभियान कौशल का’ के तहत ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान ने तकरीबन 300 बच्चों और शिक्षकों को आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प कराया।

गौरतलब हो कि “नशामुक्त समाज आंदोलन-अभियान कौशल का” के जिला प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में बीकेटी ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान पिछले 3 महीने से ‘नशामुक्ति का अमृत कलश’ लेकर गांव-गांव घूम रहे हैं। वह अबतक 63 स्थानों पर संकल्प सभा कर चुके हैं।

इन सभाओं में लोगों खासकर बच्चों को बताया जाता है कि वह जीवन भर पहली चुटकी, पहले घूंट व पहले फूंक से दूर रहें। #नशामुक्त दोस्ती रखें। परिवार और संस्थान को नशामुक्त बनाएं।

इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक राजकुमार सिंह चौहान सहित नशामुक्त सेनानी विनोद रावत, आरपी भट, अभिषेक अवस्थी एवं इत्येन्द्र सिंह चौहान आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

Lucknow University: हिन्दू नववर्ष पर संगोष्ठी का आयोजन

लखनऊ। युवाराष्ट्र टोली (Yuvarashtra Toli) द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के डीपीए सभागार (DPA Auditorium) में हिन्दू ...