Breaking News

प्रदेश की पहली एफपीओ ‘मण्डी दुकान‘ का राज्यपाल ने किया उद्घाटन

लखनऊ। आनन्दी बेन पटेल ने जैविक खेती को जनोपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि रासायनिक खादें मनुष्य के स्वास्थय के लिए नुकसान दायक होने के साथ-साथ कृषि भूमि को भी प्रदूषित कर रही हैं। प्राकृतिक खेती किसानों के आर्थिक उपार्जन के लिए अधिक उपयोगी है।

केन्द्र सरकार द्वारा भी इस वर्ष के बजट में इसे बढ़ावा दिया गया है।आनंदीबेन पटेल ने जनपद बलरामपुर स्थित मण्डी परिषद में सावित्री देवी जैव ऊर्जा फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि की प्रदेश की पहली “मण्डी दुकान” का उद्घाटन किया।

उन्होंने कम्पनी द्वारा किसानों को गौ आधारित प्राकृतिक खेती से जोड़ने के कार्य और किसानों के एफपीओ फार्मर्स प्रोड्यूसर आग्रेनाइजेशन गठन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होने कृषि कार्यों में महिलाओं की बड़ी भागीदारी, कृषि के वैकल्पिक मॉडल से लाभ, जल संरक्षण की आवश्यकता, गौ वंशो की कृषि में उपयोगिता तथा छात्रों में कृषि सम्बन्धी ज्ञान के प्रसार की आवश्यकता पर भी बल दिया।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...