रायबरेली। प्रदेश में गतिमान 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती के प्रथम चरण में 31 हज़ार पदों को भरा जा चुका है। 1 जून को जारी की गई 67867 अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची के 37 हज़ार अभ्यर्थी अभी भी नौकरी की राह देख रहे हैं। गौरतलब है कि शीर्ष न्यायालय द्वारा लगभग आधे पदों को मुक्त करने के आदेश पर आनन फ़ानन में योगी सरकार द्वारा भर्ती पूर्ण कर ली गयी।
इस भर्ती में अचयनित अभ्यर्थी अब सर्वोच्च न्यायालय से आदेश आने का इंतज़ार कर रहे हैं। अभ्यर्थियों की सरकार से मांग है कि 24 जुलाई को आदेश सुरक्षित होने के तीन माह बीतने के बाद सरकार न्यायालय में शीघ्र आदेश निकालने के लिए प्रार्थना पत्र दे ताकि बचे हुए अभ्यर्थियों को भी रोज़गार मुहैया हो।
इसी क्रम में अभ्यर्थी अजय गुप्ता की अगुआई में अभ्यर्थियों ने शहीद चौक से पैदल मार्च निकाला व जिला कलेक्ट्रेट पहुँचकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस मौके पर अभ्यर्थी अजय गुप्ता, सुरेंद्र यादव, संजय यादव, बृजेश, शशांक, अभय, सुनील, श्लेषा वर्मा, निशा, रजनी, स्नेहिल, प्रिया आदि रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा