Breaking News

महाविद्यालय और विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें- राज्यपाल

लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी, उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की वार्षिक सामान्य बैठक सम्पन्न हुई. राजभवन में आयोजित इस बैठक में राज्यपाल ने सदस्यों को रक्त संग्रहण कार्य के लिए जिलों पर महाविद्यालय और विश्वविद्यालय जाकर विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने को कहा।

महिला सदस्यों की कम संख्या को लक्ष्य करते हुए राज्यपाल ने प्रदेश स्तर पर महिला सदस्यों को जोड़कर रेडक्रास में महिलाओं की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशावर्करों, स्वयं सहायता समूहों को भी रेडक्रास की सदस्यता में शामिल किया जाए। रेडक्रास के सदस्य अपने जिलों पर कुष्ठ रोगियों की संख्या, उनके आवास और रोजगार के साधनों की जानकारी रखें।

उन्होंने कहा कि रेडक्रास सदस्य कुष्ठ रोगियों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर उनके हितों पर प्राथमिकता से कार्य करें। राज्यपाल ने कहा प्रदेश को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने के लिए ये भी सुनिश्चित करें कि कुष्ठ रोगियों के बच्चे इस रोग से संक्रमित न हों। उन्होंने कहा प्रदेश को टीबी मुक्त करने की दिशा में रेडक्रास सोसाइटी अपने कार्यों को और बेहतर करते हुए जिलों पर अधिक से अधिक मरीजों को पोषण एवं चिकित्सा व्यवस्था की सहायता के लिए गोद लें तथा गोद लिए मरीज के स्वस्थ हो जाने पर नए चिन्हित मरीज को गोद लेने की प्रक्रिया भी बनाएं। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा आडीटर नियुक्ति के संबंध में पुनः विज्ञप्ति प्रकाशन का सुझाव दिया गया।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...