हरियाणा की डांसिंग क्वीन और ‘बिग बॉस 11’ का हिस्सा रह चुकीं सपना चौधरी अपने डांस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस अपने पुराने मामलों को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं।एक नृत्य कार्यक्रम रद्द करने और टिकट धारकों को पैसे नहीं लौटाने के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
मिली जानकारी के अनुसार अदालत में सपना चौधरी की ओर से हाजिरी माफी की अर्जी भी नहीं दी गई जबकि अन्य अभियुक्तों की ओर से हाजिरी माफी की अर्जी लगाई गई थी। बताया जा रहा है कि सपना चौधरी को साल 2018 में एक इवेंट में बुलाया गया था, जिसके लिए उन्हें एडवांस में ही पेमेंट भी दे दी गई थी। लेकिन एक्ट्रेस ने वहां पर परफॉर्म नहीं किया। इस इवेंट के ऑर्गनाइजर मामले को कोर्ट तक खींच ले गए थे।
13 अक्टूबर 2018 को लखनऊ के स्मृति उपवन में दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक सपना का प्रोग्राम था। प्रोग्राम में एंट्री के लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपये में ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बेचा गया था। इस प्रोग्राम को देखने के लिए हजारों लोगों ने टिकट खरीदे लेकिन रात 10 बजे तक सपना चौधरी नहीं आईं।