Breaking News

Kia Motors की धमाकेदार एंट्री

नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी Kia Motors किआ मोटर्स इस साल भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में धमाकेदार एंट्री करने वाली है। भारत में कारों के दीवानों के लिए किआ मोटर्स ने बेहतरीन और बिल्कुल अलग कार तैयार की है। कंपनी ने एक सरप्राइजिंग वीडियो जारी किया है। जिसके जरिए नई कार का फर्स्ट लुक जारी किया गया है।

दिग्गज कार निर्माता कंपनी Kia Motors

दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Kia Motors किआ मोटर्स अब भारत में ही बिजली से चलने वाली कार का निर्माण करेगी। कंपनी ने जिस कार का पहला वीडियो जारी किया है,उसका नाम KIA SOUL EV है। वीडियो में कार बिल्कुल नए और शानदार लुक में नजर आ रही है। खास बात यह है कि कार इलेक्ट्रिक होगी। साथ ही एक बार चार्ज करने पर करीब चार सौ पचास किलोमीटर तक का सफर तय करेगी। किआ मोटर्स ने भारत सरकार की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पहल में योगदान देने के लिए आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में ट्रायल प्रोडक्शन सेरेमनी के दौरान सरकार को Soul EV सौंपी है। किआ Soul EV को Soul हैचबैक के आधार पर बनाया गया है, जिसकी कई विभिन्न बाजारों में बिक्री की जाती है। पुराने वर्जन की तुलना में इस मॉडल के आंकड़े लगभग दोगुने हैं।

 

About Samar Saleel

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...