Breaking News

इण्टरनेशनल चिल्ड्रेन्स ओलम्पियाड का सीएमएस में भव्य समापन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अलीगंज द्वितीय कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय इण्टरनेशनल चिल्ड्रेन्स ओलम्पियाड का भव्य समापन आज सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ। समारोह का शुभारम्भ सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डा भारती गांधी के सारगर्भित उद्बोधन से हुआ।

दो डिप्टी गवर्नर समेत चार शीर्ष अफसरों का इस्तीफा, अंतरिम सरकार के निर्देश पर लिया गया फैसला

इस अवसर पर अपने संबोधन में डा गांधी ने युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि रंग-जाति, भाषा, धर्म की भावना से ऊपर उठकर विश्व एकता व विश्व शान्ति की स्थापना में सक्रिय योगदान दें। डा गांधी ने आगे कहा कि यह ओलम्पियाड एक शैक्षिक प्रतियोगिता के साथ ही विश्व एकता व विश्व शान्ति का एक मिशन भी है, जिसके माध्यम से भावी पीढ़ी में भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया।

इण्टरनेशनल चिल्ड्रेन्स ओलम्पियाड का सीएमएस में भव्य समापन

ओलम्पियाड में जहां एक ओर भारतीय विद्याभवन भगवानदास पुरोहित विद्या मंदिर, नागपुर की छात्र टीम ने वर्डलेस वण्डर्स (नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता) में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया तो वहीं दूसरी ओर वर्डी म्यूज (कविता पाठन) प्रतियोगिता में नेशनल इंग्लिश स्कूल, कोलकाता ने प्रथम स्थान हासिल किया।

इसी प्रकार, रिमैजिका (चित्रकला प्रदर्शनी) में सनशाइन पब्लिक स्कूल, गाजीपुर एवं जेसीज पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे जबकि टिनटिनैबुलेशन (जिंगल्स) प्रतियोगिता में सिटी इण्टरनेशनल स्कूल एवं नेशनल इंग्लिश स्कूल, कोलकाता संयुक्त विजेता रहे। इण्टरनेशनल चिल्ड्रेन्स ओलम्पियाड का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह बहुत ही शानदार तरीके से उमंग व उल्लास से सराबोर वातावरण में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर ओलम्पियाड की संयोजिका एवं सीएमएस अलीगंज द्वितीय कैम्पस की प्रधानाचार्या संविदा अधिकारी ने कहा कि यह महोत्सव भावी पीढ़ी के प्रतिभा विकास के साथ ही उनमें मानवीय एवं आध्यात्मिक दृष्टिकोण को विकसित करने में सफल साबित हुआ है।

About Samar Saleel

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...