Breaking News

CMS में आज “इण्टरनेशनल टीनएजर्स मैथमेटिक्स ओलम्पियाड” का भव्य उद्घाटन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय इण्टरनेशनल टीनएजर्स मैथमेटिक्स ओलम्पियाड (आईटीएमओ-2019) का भव्य उद्घाटन 13 अक्टूबर, रविवार को सायं 5.00 बजे मुख्य अतिथि एवं प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा द्वारा सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में किया जायेगा। इस अवसर पर सीएमएस छात्र देश-विदेश से पधारी छात्र टीमों एवं विशेषज्ञों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। उक्त जानकारी सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने दी है।


श्री शर्मा ने बताया कि ‘आईटीएमओ-2019’ में प्रतिभाग हेतु देश-विदेश की छात्र टीमों एवं गणित विशेषज्ञों के आने का सिलसिला आज दिन भर जारी रहा। दक्षिण अफ्रीका, नेपाल, बुल्गारिया एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे बाल गणितज्ञों का लखनऊ की सरजमीं पर भव्य स्वागत हुआ। लखनऊ आगमन पर यह छात्र दल काफी प्रसन्नचित व उत्साहित दिख रहे थे एवं भारतीय संस्कृति के अनुसार हुए अपने स्वागत से काफी प्रभावित दिखे। इन सभी प्रतिभागी टीमों का कहना था कि सीएमएस में जो भाइचारे व एकता की लहर है वह हमारे दिलों को छूती है।

इसके अलावा, बाल गणितज्ञों के मार्गदर्शन हेतु प्रख्यात गणितज्ञ डा.सिमोन एल चुआ, लेखक एवं शिक्षाविद्, फिलीपीन्स एवं प्रो.वेन सीन सन, चेयरमैन, आईएमसी एक्जीक्यूटिव बोर्ड, ताईवान भी लखनऊ पधार रहे हैं। श्री शर्मा ने बताया कि सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के तत्वावधान में चार दिवसीय इण्टरनेशनल टीनएजर्स मैथमेटिक्स ओलम्पियाड (आईटीएमओ-2019) का आयोजन 13 से 16 अक्टूबर तक सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है।

जिसमें 17 देशों फिलीपीन्स, दक्षिण अफ्रीका, थाईलैण्ड, नेपाल, यूएई, बांग्लादेश, भूटान, ताइवान, वियतनाम, मलेशिया, श्रीलंका, इण्डोनेशिया, रूस, ट्यूनीशिया, बुल्गारिया, फिनलैण्ड एवं भारत के लगभग 500 बाल गणितज्ञ गणित की विभिन्न विधाओं के रहस्य उजागर करने लखनऊ में एक मंच पर एकजुट हो रहे हैं। श्री शर्मा ने बताया कि आईटीएमओ-2019 का उद्घाटन समारोह कल 13 अक्टूबर को सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा जबकि समस्त प्रतियोगिताएं एवं समापन समारोह सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किये जायेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...