Breaking News

योगी ने की घोषणा सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

 उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दीपावली के मौका पर सभी सरकारी कर्मचारियों को एक खास उपहार देने जा रही है दरअसल, योगी सरकार ने घोषणा की है सभी सरकारी कर्मचारियों की अक्टूबर महीने की सैलरी दीपावली से पहले यानी 25 अक्टूबर को उनके बैंक खाते में आ जाएगी जिनमें तमाम सरकारी कर्मचारी, शिक्षक  पेंशनर भी शामिल हैं

उल्लेखनीय है कि वैसे प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी हर महीने की पहली तारीख को आती है यानी एक नवंबर को आने वाली सैलरी 25 अक्टूबर को ही कर्मचारियों के खाते में डाल दी जाएगी योगी सरकार के इस निर्णय से 27 लाख से अधिक कर्मचारियों  पेंशनरों को फायदा होगा प्रदेश की योगी सरकार ने पिछले सालों में दीपावली और होली के पर्व महीने के अंतिम सप्ताह में पड़ने पर वेतन का एडवांस भुगतान का आदेश करती रही है इस बार भी कर्मचारी संगठनों ने अपर मुख्य सचिव वित्त से मिलकर 26 अक्तूबर को बैंक की छुट्टी  27 अक्तूबर को दीपावली पर्व पर सार्वजनिक अवकाश होने का हवाला देते हुए अक्तूबर महीने का वेतन एक नवंबर की स्थान दीपावली से पहले ट्रांसफर किए जाने की मांग की थी

अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल ने 26 को बैंक की छुट्टी  27 को दीपावली पर्व पर सार्वजनिक अवकाश का हवाला देते हुए 25 अक्तूबर को ही वेतन ट्रांसफर करने का आदेश जारी कर दिया है उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों, मुख्य और वरिष्ठ कोषाधिकारियों को इस आदेश का तत्परता से अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश भी जारी किया है

About News Room lko

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...