Breaking News

INDvsSL: पहले वनडे मैच में जमकर बोला पृथ्वी शॉ का बल्ला, 24 गेंदों में खेली 43 रनों की तूफानी पारी

श्रीलंका के खिलाफ आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडिय में खेले गए पहले वनडे मैच में पृथ्वी शॉ का बल्ला जमकर बोला। शॉ ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए महज 24 गेंदों में 43 रनों की तूफानी पारी खेली। सलामी बल्लेबाज की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत भारतीय टीम ने अपने 50 रन महज 5 ओवर में बनाए।

भारत ने कोलंबो में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से मात देकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मुकाबले में शिखर धवन ने नाबाद 86 रन जबकि ईशान किशन ने 42 गेंदों पर 59 रनों की तूफानी पारी खेली। ईशान ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े। ईशान ने वनडे में डेब्यू करते हुए अपनी पहली ही गेंद पर शानदार छक्का जड़ा।

मैदान पर आने के बाद उन्होंने ऐसा ही किया भी. इशान किशन ने पहले वन डे में 42 गेंदों पर 8 चौके 2 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए. उनकी पारी कितनी तेज थी, इसका अंदाजा इस बात ये लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपना पचासा 33 गेंदों पर पूरा कर लिया. इस तरह वह डेब्यू पर सबसे तेज पचासा लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले उनकी टीम के साथी खिलाड़ी क्रूणाल पांड्या ने भी ऐसा ही किया था.

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...