Breaking News

घंटाघर चौराहे पर भगवान झूलेलाल शोभायात्रा का हुआ भव्य स्वागत

रायबरेली। सिन्धु समाज के आराध्य देव झूलेलाल की जयन्ती के अवसर पर सिन्धु समाज की ओर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। सिन्धु समाज के लोग केसरिया परिधान में रंगे हुए नजर आये। महिलाओं एवं बच्चों का नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा। सभी एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई देते हुए नजर आये।

हर देशवासी के दिल में है ‘शहीदों के राजकुमार’ भगत सिंह

भगवान झूलेलाल शोभायात्रा

घंटाघर में प्रान्तीय व्यापारी नेता बसन्त सिंह बग्गा, मुकेश रस्तोगी, डा. अमिताभ पाण्डेय ‘रिंकू’, हरमन्दर सिंह सलूजा, चन्द्रिका प्रसाद ‘भुन्दल’, पूर्व डीजीसी ओपी यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता हरिश्चन्द्र शर्मा, मनोज गुप्ता, सत्यांशु दुबे, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, आशू श्रीवास्तव, अनुज त्रिवेदी, जितेन्द्र मौर्या, साकिब कुरेशी, बाबू भाई, घनश्याम गुप्ता, पुरूषोत्तम गुप्ता, सन्तोष चैनानी, राजेश बलेचा, सुक्खू लाल चांदवानी, अनिल चांदवानी, राजेश चन्दानी, नामित सभासद विश्व प्रकाश पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने देश में चल रहे स्टार्टअप्स को दिखाया आईना

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Commerce Minister Piyush Goyal) ने हमारे स्टार्टअप्स को चैलेंज (Challenged Our ...