Breaking News

पेट्रोल और डीजल के दामों में देखने को मिली बड़ी कमी, जानिये आज के महानगरो का रेट

कोरोना वायरस की वजह से जहां दुनियाभर में दहशत का माहौल है और लोगों में मौत का खौफ मंडरा रहा है वहीं इसका सीधा असर व्यापार पर भी पड़ रहा है। हालांकि, इस वायरस की वजह से आम आदमी का एक फायदा हुआ है और वो यह है कि इस वायरस के फैलने के बाद अब तक पेट्रोल और डीजल के दामों में बड़ी कमी आई है। अगर देखा जाए तो कोरोना फैलने के खबरों के बाद से पिछले एक महीने में पेट्रोल जहां 3.86 रुपए तक सस्ता हो गया है वहीं डीजल के दाम 3.82 रुपए तक कम हो गए हैं।

सोमवार यानी आज की बात करें दो तो राजाधनी दिल्ली में पेट्रोल जहां 72.10 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल के दाम 65.07 रुपए लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 77.76 रुपए लीटर है वहीं डीजल 68.19 रुपए लीटर मिल रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 74.74 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल के लिए 67.39 रुपए देना होगा। चेन्नई की बात करें तो एक लीटर के दाम 74.90 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 68.72 रुपए लीटर मिल रहा है।

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की बात करें तो भोपाल में एक लीटर पेट्रोल 80.21 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 71.23 रुपए लीटर बिक रहा है। वहीं इंदौरा में पेट्रोल के दाम 80.31 लीटर हैं जबकि डीजल की कीमत 71.34 रुपए है। रायपुर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 72.84 रुपए है वहीं डीजल के दाम 70.51 रुपए है।

बता दें कि 1 फरवरी से 10 फरवरी के बीच देश में पेट्रोल के दामों में बड़ी गिरावट आई है और एक रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ है वहीं डीजल के भी कुछ ऐसे ही हाल हैं। 1 फरवरी से 10 फरवरी के बीच देश में डीजल के दाम भी 1 रुपए कम हुए हैं।

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...