Breaking News

गुजरात की कंपनी के शेयर में अचानक तेजी, 14% चढ़ा शेयर, डिविडेंड बांटने की कर रही तैयारी

कई दिनों की बिकवाली के बाद सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में उछाल आया। ट्रेडिंग के दौरान गुजरात की सरकारी कंपनी- गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GMDC) के शेयर 14 प्रतिशत बढ़कर 323.70 रुपये पर पहुंच गए।

यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। शेयर ने इसी 28 मार्च को 122.75 रुपये के 52 हफ्ते के लो को टच किया था। कंपनी का मार्केट कैप 10,075.83 करोड़ रुपये है।

डिविडेंड बांटने वाली है कंपनी
GMDC अपने निवेशकों को डिविडेंड बांटने वाली है। बीते 17 अगस्त को निदेशक मंडल ने बैठक में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए डिविडेंड को बढ़ाकर 11.45 रुपये प्रति शेयर कर दिया था। पहले यह 9.10 रुपये था। इसका एक्स रिकॉर्ड डेट 22 सितंबर था।

जून तिमाही में गिरा मुनाफा
स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी ने जून 2023 तिमाही में परिचालन से 765.60 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो जून 2022 तिमाही में 1196.68 करोड़ रुपये से 36.02% कम है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 215.53 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी तिमाही से 37.51% कम है।

मिड-कैप फर्म गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड मेटल इंडस्ट्री में काम करती है। भारत में लिग्नाइट का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है। यह बेंटोनाइट, बॉक्साइट, बॉल क्ले, फ्लोरस्पार, मैंगनीज अयस्क, चूना पत्थर, सिलिका रेत और लिग्नाइट का उत्पादन करता है। इसके छह लिग्नाइट खदानें हैं।

About News Desk (P)

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...