लखनऊ। ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका में आज 18 प्लस और 45 प्लस के दोनों ग्रुपों में मिलाकर कुल 866 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। गुरुद्वारा साहिब के वैक्सीनेशन सेंटर पर भारी भीड़ उमड़ रही है। कोरोना की तीसरी लहर के अंदेशे को देखते हुए लोग शीघ्र अति शीघ्र वैक्सीन लगवा लेना चाहते हैं। गुरुद्वारा नाका हिंडोला धार्मिक और केंद्रीय स्थान होने की वजह से यहां पर भारी गिनती में लोग वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं। गुरुद्वारा प्रबंवकोंकि कहना है कि प्रशासन यदि हमारा वैक्सीन का कोटा बढ़ेगा तो हम अधिक संख्या में लोगों को वैक्सीनेट कर पाएंगे।
आज वैक्सीनेशन सेंटर पर उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य सरदार जसविंदर सिंह ने आकर प्रबंधक कमेटी के मेंबरों की सराहना की और मेडिकल टीम का हौसला बढ़ाया। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि गुरुद्वारा साहब के वैक्सीनेशन सेंटर का प्रबंध सतपाल सिंह मीत, हरमिंदर सिंह टीटू , कुलदीप सिंह सलूजा, हरविंदर पाल सिंह नीटा के अतिरिक्त खालसा इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल वीरेंद्र सिंह और उनके सहयोगी अध्यापक तन्मयता के साथ कर रहे हैं।