Breaking News

उद्यानमंत्री ने गेगासो घाट पर सिपाही राघवेंद्र सिंह को दी श्रद्धांजलि

रायबरेली। उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने गुरुवार को कोरिहरा लालगंज निवासी सिपाही राघवेन्द्र सिंह के पार्थिव शरीर को पुष्पाजंली अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उल्लेखनीय है कि सिपाही राघवेंद्र सिंह का प्रयागराज की एक घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका लखनऊ में इलाज चल रहा था, कल उनका निधन हो गया। उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने गेगासो घाट पहुंचकर उनके अंतिम संस्कार में सम्मिलित हुए एवं पुण्यात्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर शांति के लिए प्रार्थना की।

गोलीकांड में शहीद सिपाही का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ परिजनों ने किया अंतिम संस्कार

बीते शुक्रवार को प्रयागराज शूटआउट में घायल दूसरे सिपाही राघवेंद्र प्रताप सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार को सुबह जब उसके पैतृक गांव लालगंज कस्बे में गांधी चौराहा स्थित उसके घर पहुंचा तो वहां पर मौजूद हजारों की भीड़ ने राघवेंद्र जिंदाबाद के उद्घोष से उसके पार्थिव शरीर का स्वागत किया। पुलिस विभाग के अधिकारी और जिला प्रशासन मौजूद था। शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए पूरे लालगंज कस्बे का जन सैलाब उसके घर पर उमड़ पड़ा जहां पर शहीद को श्रद्धांजलि दी गई। माता अरुणा देवी सहित भाई और बहन शहीद के पार्थिव शरीर से लिपट कर रो पड़े।

सिपाही राघवेंद्र सिंह

सरकार की ओर से प्रतिनिधि के रूप में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक ए सतीश गणेश, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, एसडीएम अजीत प्रताप सिंह, सीओ महिपाल पाठक, कोतवाल शिव शंकर सिंह, आरआई जितेंद्र बहादुर सिंह, चौकी इंचार्ज राजेश कुमार यादव, मनोज यादव रमेश चंद्र जायसवाल, मोहित कुमार, अनूप चाहर, नितिन परमार, राहुल सोलंकी सहित आधा सैकड़ा से अधिक पुलिसकर्मियों ने शहीद सिपाही के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर सलामी दी।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: सावित्री बाई फुले और फातिमा शेख का समाज के उत्थान में अद्वितीय योगदान

पुलिस लाइन से आई गारद ने शहीद सिपाही को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। स्वयं अपर पुलिस महानिदेशक ,पुलिस अधीक्षक ,सीओ और कोतवाल ने अंतिम समय में कंधा देकर उसे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने शहीद सिपाही के बाबत कहा कि वह हमारे विभाग का जांबाज और निडर सिपाही था ।उसने बदमाशों के द्वारा किए गए हमले में अपनी जान की परवाह न करते हुए राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल का बचाव करते हुए उनकी गोली अपने सीने में खा ली जिसका इलाज पहले प्रयागराज में चल रहा था।

हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ के पीजीआई रेफर कर दिया गया था, जहां पर बुधवार 4 बजे के करीब उसका निधन हो गया था। एसपी ने राघवेंद्र के निधन को विभाग के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया। घर पर गार्ड ऑफ ऑनर के बाद पुलिस की सरपरस्ती में राघवेंद्र का पार्थिव शरीर गेगासों गंगा घाट ले जाया गया जहां राजकीय सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया।

इसके अलावा निवर्तमान विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, पूर्व प्रमुख जयशंकर सिंह, बच्चा पांडे, ऑल मीडिया जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील शुक्ला, भाजपा नेता अनूप पांडे, भाजपा नेता सत्यम शुक्ला, किसान नेता रमेश सिंह, भाजपा नेता दीप प्रकाश शुक्ला, शिवम गुप्ता, ब्रम्हेद्र विक्रम सिंह, यश बहादुर यादव, विष्णु सिंह, राजेश सिंह, विवेक सिंह, रामकरन सिंह, बीएमपीएस प्रबंधक सुनील सिंह, बबलू बाजपेई, सतीश सिंह, देवेंद्र अवस्थी, शैलेंद्र सिंह, देवी कुमार गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, सागर निर्मल आदि लोगों ने भी शहीद सिपाही के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है।

मुख्य अभियंता ने बैठक में बिलिंग एजेंसी को लगाई फटकार, कर्मचारियों का फोन रिसीव न हुआ तो होगी कार्रवाई, लापरवाह कर्मियों के कसे पेंच

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...