Breaking News

15 महीने से जारी हमास-इस्राइल जंग थमेगी? अधिकारियों का दावा- संघर्ष विराम वार्ता पर बन सकती है बात

हमास और इस्राइल एक साल से अधिक समय जंग लड़ रहे हैं। इस्राइल द्वारा हमास को खत्म करने का संकल्प गाजा पट्टी के लोगों पर भारी पड़ रहा। यह शहर मलबों के ढेर में तब्दील हो गया है। वहीं, हमास भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। इस बीच, अमेरिका और अरब देशों के मध्यस्थ संघर्ष विराम और गाजा में बनाए बंधकों की रिहाई को लेकर लगातार कोशिश कर रहा है। इस प्रयास में काफी प्रगति दिखी है, मगर अभी तक एक समझौता नहीं हो पाया है। सोमवार को कुछ अधिकारियों ने दावा किया कि अगले कुछ दिन इस संघर्ष को समाप्त करने के लिए महत्वपूर्ण होंगे।

15 महीने से जारी युद्ध
तीन अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि संघर्ष विराम समझौते में प्रगति हुई है। आने वाले दिन मध्य पूर्व को अस्थिर करने वाली 15 महीने से अधिक की लड़ाई को समाप्त करने के लिए महत्वपूर्ण होंगे। तीन अधिकारियों में से एक और हमास के एक अधिकारी ने कहा कि अभी भी कई बाधाओं को दूर करना बाकी है। पिछले एक साल में कई मौकों पर अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि वे समझौते पर पहुंचने की कगार पर थे।

रातों-रात समझौते में दिखी प्रगति
बातचीत से परिचित एक शख्स ने कहा कि रातों-रात एक सफलता मिली है और प्रस्तावित सौदे पर बात बन सकती है। इस्राइल और हमास के वार्ताकार अब इसे अंतिम मंजूरी के लिए अपने नेताओं के पास वापस ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि खाड़ी देश कतर के मध्यस्थों ने हमास पर समझौते को स्वीकार करने के लिए नए सिरे से दबाव डाला है, जबकि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ इस्राइलियों पर दबाव डाल रहे हैं। विटकॉफ हाल ही में वार्ता में शामिल हुए और हाल के दिनों में इस क्षेत्र में रहे हैं।

About News Desk (P)

Check Also

नाइजीरियाई सेना के हवाई हमलों में गलती से कई नागरिकों की मौत, विद्रोहियों को बना रहे थे निशाना

नाइजीरिया के उत्तरी-पश्चिम इलाके में सेना के हवाई हमले में कई नागरिकों की मौत हो ...