Breaking News

जेफ बेजोस की कंपनी को झटका, अंतिम समय में आई तकनीकी समस्या की वजह से टालना पड़ा रॉकेट का प्रक्षेपण

दुनिया के टॉप पांच रईसों में शुमार अमेजन के मालिक जेफ बेजोस अंतरिक्ष में रॉकेट लॉन्च करने को तैयार थे। मगर अंतिम समय में उनकी कंपनी ब्लू ओरिजिन को तकनीकी कारणों की वजह से इस प्रक्षेपण को रद्द करना पड़ा।

मस्क को टक्कर देने की तैयारी में बेजोस
गौरतलब है, फिलहाल अतंरिक्ष में एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का दबदबा है। मगर बेजोस टेस्ला सीईओ को टक्कर देने की तैयारी कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार यानी आज तड़के नए रॉकेट का पहला प्रक्षेपण करना था, लेकिन कुछ तकनीकी समस्या के चलते आखिरी समय में इसे टालना पड़ा।

उल्टी गिनती के समय आई समस्या
320 फुट यानी 98 मीटर न्यू ग्लेन रॉकेट को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से एक प्रोटोटाइप उपग्रह के साथ सुबह से पहले प्रक्षेपित किया जाना था। लेकिन तभी विशेषज्ञों को उल्टी गिनती के अंतिम मिनटों में एक अनिर्दिष्ट रॉकेट समस्या से जूझना पड़ा और समय संमाप्त हो गया। जैसे ही उल्टी गिनती की घड़ी रुकी, उन्होंने तुरंत रॉकेट से सारा ईंधन निकालना शुरू कर दिया।

नई तारीख का एलान नहीं
ब्लू ओरिजिन ने फिलहाल कोई नई तारीख का एलान नहीं किया है। उसका कहना है कि टीम को समस्या को दूर करने के लिए और अधिक समय की जरूरत है। परीक्षण उड़ान में पहले ही समुद्र की उथल-पुथल के कारण देरी हो चुकी थी, जिससे अटलांटिक महासागर में प्रथम चरण के बूस्टर को उतारने की कंपनी की योजना को खतरा पैदा हो गया था।

About News Desk (P)

Check Also

15 महीने से जारी हमास-इस्राइल जंग थमेगी? अधिकारियों का दावा- संघर्ष विराम वार्ता पर बन सकती है बात

हमास और इस्राइल एक साल से अधिक समय जंग लड़ रहे हैं। इस्राइल द्वारा हमास ...