जेएनयू में फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्रों का प्रदर्शन लागातर जारी है। इसी क्रम में आज जेएनयू के छात्र कनॉटप्लेस पर मानव श्रंख्ला बनाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। हालांकि प्रशासन ने इस विरोध से पहले छात्रों का राहत देने का फैसला करते हुए सभी छात्रों को 50 प्रतिशत और बीपीएल धारकों को 75 प्रतिशत की छूट देने का फैसला किया है, लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।
छात्रों की मांग है कि बढ़ी हुई फीस के फैसले को पूरी तरह से वापस लिया जाना चाहिए। बता दें कि माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और पोलित ब्यूरो सदस्य प्रकाश करात समेत जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्षों ने हॉस्टल फीस में बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग कर रहे छात्रों के प्रति एकजुटता दिखाते हुए इंडियन वुमन प्रेस क्लब में 27 यानी आज के विरोध प्रदर्शन में देश के छात्रों से शामिल होने की अपील की थी।
इसके अलावा जेएनयू के पूर्व अध्यक्षों ने दिल्ली हाइकोर्ट से छात्रों के साथ हुई बर्बरता पर सीमित समय में जांच कराने की अपील की थी। साथ ही जीडीपी का 6 फीसद शिक्षा पर खर्च करने की मांग भी की गई थी।