Breaking News

दिव्यांग बच्चों ने मनाया क्रिसमस, फिल्‍मी गानों पर जमकर की मस्‍ती

रायबरेली।बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित एक्सीलरेटेड लर्निंग कैंप में क्रिसमस अनोखे अंदाज में मनाया गया।फिरोज गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं वास्तविक सेंटा क्लॉज बनकर दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंचे।पहले बच्चों ने मिलकर धमाल मचाया एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी उसके बाद पर्व के उल्लास का केक काट कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।
दिव्यांग बच्चों के लिए चलने वाले इस कैंप में क्रिसमस की शाम को एक अनोखी महफिल सजी इसमें बच्चे,बूढ़े,छात्र,शिक्षक,कर्मचारी और अधिकारी भी शामिल थे।अनौपचारिक आयोजन में समाजसेवी छात्र और महिलाएं वास्तविक सेंटा क्लॉज बनकर आए इंजीनियरिंग के छात्र चार किलो वजन का केक लेकर आए शिक्षक दंपति अमित सिंह एवं श्रीमती दुर्गेश सिंह ने चॉकलेट टॉफी बाटी।बैंक मैनेजर सुनील और नमिता ओझा बच्चों को बिस्कुट और टॉफी
बांटी।पहले सभी दिव्यांग बच्चों के साथ खेलेकूदे बच्चों को अपनापन दिया नेत्रहीन प्रांशी के भजन पर सभी झूम उठे मूक बधिर अंकित कमलेश और प्रांशु गाने की धुन पर जमकर थिरके दिव्यांग बच्चों की इन प्रस्तुतियों से सभी आश्चर्यचकित रह गए। इंजीनियरिंग के छात्र अजय ने अपनी लिखी कविता सुनाई तो आकाश निगम ने डांस की प्रस्तुति दी द्वारिका पांडे और राहुल ने गाना गाकर समां बांध दिया।साहित्यकार दुर्गा शंकर वर्मा दुर्गेश आचार्य सूर्य प्रसाद शर्मा ने शहर में बाल गीत सुनाकर सब का मन मोह लिया।
उद्योगपति एसएल चंदवानी दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा के कायल हो गए वहीं शिक्षा सेवी विनय द्विवेदी ने हर महीने बच्चों के साथ कुछ पल बिताने का वादा किया।इंजीनियरिंग कॉलेज की वार्डन सबा नाज मेघा राजपूत और मोहम्मद शजर बच्चों के साथ बिताए पलों को बेशकीमती बताया।
चार घंटे तक चले क्रिसमस पर्व के उल्लास में अभिषेक निरंजन, नीरज सोनी, यूथ एक्टिविटी फोरम के सुधीर दिवेदी, स्वतंत्र पांडे, राजन मिश्रा, करुणा शंकर मिश्रा, नीलेश मिश्रा, मुक्ता भार्गव मधु कक्कड़ कांग्रेस नेता प्रमेंद्र पाल गुलाटी अजीत सिंह राकेश सिंह राणा, डॉक्टर सुशील चंद्र मिश्रा, केके सिंह ,अभिषेक मिश्रा, शिवम मिश्र, वीरेंद्र गौतम, श्याम सुंदर पांडे इन पलों के साझीदार बने।आखिरी में सभी ने एक पंगत में बैठकर दिव्यांग बच्चों के साथ खाना भी खाया समेकित शिक्षा की डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर श्रीमती शोभा शुक्ला और वार्डन अरविंद सिंह ने क्रिसमस को यादगार बनाने के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...