Breaking News

Lucknow University: एडब्लूएस क्लाउड कंप्यूटिंग पर हैंड्स-ऑन वर्कशॉप का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल (Training and Placement Cell) एवं एडब्लूएस क्लाउड क्लब (AWS Cloud Club) द्वारा एडब्लूएस यूजर ग्रुप, कानपुर (AWS User Group, Kanpur) के सहयोग से ‘मास्टरिंग द क्लाउड विद हैंड्स-ऑन सीरीज’ वर्कशॉप (Mastering the Cloud with Hands-on Series’ Workshop) का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप का उद्देश्य छात्रों को क्लाउड कंप्यूटिंग और एडब्लूएस टेक्नोलॉजी के व्यावहारिक अनुप्रयोगों से अवगत कराना था, जिससे वे इंडस्ट्री के नवीनतम रुझानों को समझकर अपने कौशल को उन्नत कर सकें।

मुख्य वक्ता रविंद्र सिंह (सीनियर डेवऑप्स इंजीनियर, कोडितास टेक्नोलॉजीज) ने वर्कशॉप की शुरुआत एडब्लूएस क्लाउड कैप्टन द्वारा क्लाउड कंप्यूटिंग के बुनियादी सिद्धांतों की व्याख्या से की, जिसमें परंपरागत आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर और क्लाउड आधारित सिस्टम की तुलना कर छात्रों को क्लाउड के लाभों के बारे में बताया गया। उन्होंने एडब्लूएस की प्रमुख सेवाओं जैसे ईसी2 (इलास्टिक कंप्यूट क्लाउड), एस 3 (सिंपल स्टोरेज सर्विस), लैम्ब्डा, आर डी एस (रिलेशनल डेटाबेस सर्विस) और क्लाउड फॉर्मेशन पर विस्तृत जानकारी दी।

रविंद्र सिंह ने बताया कि क्लाउड कंप्यूटिंग कैसे कंपनियों को ऑन-डिमांड रिसोर्सेज प्रदान कर समय और लागत की बचत करता है। पहले किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट या वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को अपने सर्वर सेटअप करने के लिए लाखों रुपये निवेश करने पड़ते थे और महीनों का समय लगता था। लेकिन आज, फ्लिपकार्ट, नेटफ्लिक्स और ज़ोमैटो जैसी कंपनियां एडब्लूएस क्लाउड का उपयोग करके जरूरत के हिसाब से सर्वर स्केल कर सकती हैं। बिग बिलियन डे सेल के दौरान फ्लिपकार्ट को अचानक लाखों यूजर्स हैंडल करने पड़ते हैं, जो क्लाउड की मदद से तुरंत संभव हो पाता है। इसी तरह, नेटफ्लिक्स अपने वीडियो स्ट्रीमिंग सर्वर को रीयल-टाइम में स्केल कर सकता है, जिससे उपयोगकर्ता बिना किसी रुकावट के वीडियो देख सकते हैं।

वर्कशॉप के दौरान छात्रों ने क्लाउड सिक्योरिटी, लोड बैलेंसिंग और ऑटो स्केलिंग से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे, जिनका विशेषज्ञों ने विस्तृत उत्तर दिया। इसके अतिरिक्त, आईएएम (आइडेंटिटी एंड एक्सेस मैनेजमेंट) को बैंक अकाउंट और जॉइंट अकाउंट के उदाहरण से समझाया गया, जिससे छात्रों को सिक्योरिटी और एक्सेस कंट्रोल की बेहतर समझ मिली। वर्कशॉप का संचालन डॉ हिमांशु पांडे के नेतृत्व में एडब्लूएस क्लाउड कैप्टन रंजीत सिंह एवं स्नेहा गुप्ता द्वारा किया गया।

About reporter

Check Also

गुरुकुल कला वीथिका में युवा कलाकार सुमित कुमार की मड़ई प्रदर्शनी का उद्घाटन

सुमित के काम का सातत्य उनका विकास और विशिष्टता : डॉ लीना मिश्र लखनऊ। कला ...