Breaking News

गुरु नानक विद्यालय भांडुप में मनाया गया हैंडवाश डे

मुंबई। गुरु नानक इंग्लिश हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज भांडुप मुंबई प्रधानाचार्या हरवंश कौर के मार्गदर्शन में हैंडवाश डे मनाया गया।

शिक्षक को और विद्यार्थियों को हाथ धोकर महामारी से बचने की जानकारी हाथ धोने की पद्धतियों से दी गई। बच्चों शिक्षकों ने सदैव हाथ साफ सुथरा रखने की सपथ ली।

इस अवसर पर उपप्रधानाचार्या सिमरन कौर सुपरवाइजर मनिंदर कौर, स्मिता पांडेय भी उपस्थित थीं। प्रधानाचार्या ने कहा कि महामारी और लोगों से बचने केलिए हमें हमेशा अपने हाथ को किटाणु नाशक सोप का उपयोग कर धोना चाहिए।

 

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...