पोहो का नाश्ता सेहत से भरा होता है सुबह-सुबह जानिए ‘कांदा पोहो’की आसान विधि। अगर आप जल्दी में हो तो तैयार उपलब्ध पोहे का पार्सल झटपट लेकर फिर ऑफिस में आराम से उसका आनंद ले सकते हैं।
सामग्री:
जीरा 1 चम्मच
राई 1 चम्मच
कडी पत्तार 4-5
हरी मिर्च 2
प्याज 2
हल्दी पाउडर 1/2 चम्मच
चूडा 2 कप
नारियल 1/2 कप (कस हुआ।)
चीनी 1/2 चम्मच
तेल 1 चम्मच
हरी धनिया 2 चम्मच (बारीक कटा हुआ।)
नमक स्वादानुसार
कांदा पोहा बनाने की विधि:
एक पैन में तेल गर्म करें, उसके बाद उसमें राइ्र्र जीरा और कडी पत्ते के साथ सीजन करे, उसके बाद उसमें कटी हुई हरी मिचर्, और कटे प्याज डालकर 5 मिनट के लिये फ्राई करे।
उसके बाद पोहा, नमक, हल्दी, और चीनी डालकार ढक्कन को कवर करें, और 5 मिनट तक के लिये हल्की आंच पर पकाए।
इसके बाद आखिर में कद्दूकस किया हुआ, नारियल और हरी धनिया डालकर फिर गैस पर 3-4 से मिनट के लिये हल्की आंच पर ढककर पकाएं इसी तरह कांदा पोहा तैयार कर लीजिये।
अब यह कांदा का पोहा बनकर तैयार है यह पोहा 3 से 4 लोगो के लिये बनकर तैयार है।