लखनऊ। राजधानी के हजरतगंज इलाके में राजभवन के सामने कैश वैन से लूट और हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। आरोपी यहां कृष्णानगर के भोलाखेड़ा इलाके में स्थित एक मकान में किराये पर कमरा लेकर रह रहा था। उसकी पहचान रायबरेली के विपिन तिवारी के रूप में हुयी है जो पिछले दो साल से हत्या के एक मामले में फरार चल रहा है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया की विनय को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगी हुयी हैं,उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
SSP-LKO #kalanidhi_naithani के नेतृत्व में मिली @lucknowpolice को बड़ी सफलता। कैश वैन लूट मे बड़ा खुलासा। @Uppolice @Igrangelucknow @dgpup @upcoprahul @adgzonelucknow @NBTLucknow @JagranNews @HomeDepttUP pic.twitter.com/iTG5OLkH3I
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) August 4, 2018
राजभवन, हजरतगंज के पास,लूटे 6.44 लाख रूपए
आईजी लखनऊ रेंज सुजीत पांडे का कहना है ,राजभवन के सामने एक्सिस बैंक की कैश वैन लूट मामले में उनकी स्पेशल टीम ने लुटेरे की शिनाख्त कर ली है। वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश रायबरेली जिले का है और उसका नाम विनीत तिवारी बताया जा रहा है। विनीत तिवारी कृष्णानगर में किराए पर रह रहा था। किराए के मकान से बाइक जूते और कपड़े बरामद हुए हैं।
पत्नी और बेटी के साथ बदमाश फरार
बताया जा रहा है की विनीत अपनी पत्नी और बेटी के साथ फरार हो गया है। पुलिस ने बदमाश के घर पर छापा मारकर वहां से बैग, जूता, कटार आदि बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने रायबरेली स्थिति घर में भी छापेमारी की है जहां विनीत की मां और बहन रहती हैं। वहीं, संदिग्ध बाइक को पुलिस ने गोसाईंगंज के धर्मकांटा के पास बरामद हुई है।
स्पेशल ऑपरेशन के लिए स्पेशल टीम
लुटेरों की पहचान के लिए सर्विलांस टीम के साथ ही इंस्पेक्टर हज़रतगंज आनंद शाही , इंसपेक्टर गुडम्बा डी के शाही, इंस्पेक्टर पारा अखिलेश चन्द्र पांडेय, इंस्पेक्टर ठकुरगंज अंजनी कुमार पांडेय और इंस्पेक्टर सरोजनीनगर रामसूरत सोनकर की अहम भूमिका रही है। सर्विलांस के अलावा उक्त टीम को अपने मुखबिर तंत्र के जरिये सफ़लता मिली है।