Breaking News

राहुल ने बल्लेबाजों को बुमराह के खिलाफ किया सचेत कहा :’उसके सामने कोई हो वह रहम नहीं करता’

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का सामना करना किसी भी बल्‍लेबाज के लिए मुश्किल है फिर चाहे वह विरोधी टीम का हो या उनका साथी ही क्‍यों न हो केएल राहुल (KL Rahul) का बोलना है कि वह ऐसा गेंदबाज है जिससे आप पंगा लेना नहीं चाहेंगे वह हर मुकाबले में तगड़ी चुनौती देता है फिर चाहे सामने कोई भी हो उन्‍होंने कहा, ‘वह शानदार प्रतिभा है  उसके देश के लिए खेलने से ही पहले मुझे उसके साथ खेलने का मौका और सम्‍मान मिला जूनियर लेवल पर हम एक ही टीम में खेले थे  वह ऐसा जो हमेशा क्रिकेट को लेकर जुनूनी रहा है ‘ केएल राहुल अभी टीम इंडिया (Team India) से बाहर हैं उन्‍हें दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध टेस्‍ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया हालांकि वे टेस्‍ट और वनडे टीम के सदस्‍य हैं वे अभी विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक की ओर से खेल रहे हैं

‘उसके सामने कोई हो वह रहम नहीं करता’
राहुल ने बताया, ‘वह ऐसा है जिससे पंगा नहीं लेना चाहिए क्‍योंकि वह बहुत ज्यादा तेज गेंद डालता है  जब हम आपस में खेल रहे होते हैं तब भी वह प्रतिस्‍पर्धा करता है वह हमेशा चुनौती देता है फिर चाहे सामने उसके अपने देश के लोग ही क्‍यों न हो वह कोई रहम नहीं करता वह देश के लिए अभी जो कर रहा है वह गजब है  मेरा मानना है कि वह बेहतर होता जाएगा ‘ बता दें कि स्‍ट्रेस फ्रेक्‍चर की चोट के चलते बुमराह दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध टेस्‍ट सीरीज नहीं खेल रहे हैं

कमिंस, राशिद  लायन के सामने हैं परेशानी
कर्नाटक के इस बल्‍लेबाज ने बोला कि अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर उन्‍हें पैट कमिंस, राशिद खान  नाथन लायन का सामना करने में बहुत ज्यादा कठिनाई हुई बकौल राहुल, ‘पैट कमिंस अभी संसार का नंबर 1 टेस्‍ट बॉलर है मुझे उसका सामना करने में बहुत ज्यादा दिक्‍कत हुई राशिद हमेशा मुझ पर हमेशा भारी पड़ता है ऑस्‍ट्रेलिया के नाथन लायन भी इसी कैटेगरी में आते हैं साथ ही बुमराह भी इनमें शामिल हैं ‘

About News Room lko

Check Also

अंपायर से बहस करना विराट कोहली को पड़ा महंगा, लगा भारी जुर्माना

रॉयल चलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ ...