Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे: लखनऊ मण्डल के 32 रेल कर्मचारियों को सेवानिवृृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय, लखनऊ के बहुउद्देशीय हाल में आज अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) संजय यादव द्वारा 32 रेल कर्मचारियों को सेवानिवृृत्त होने के अवसर पर भावभीनी विदाई देते हुए समापक भुगतान के रूप में समापक राशि का प्रपत्र एवं सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा रेलवे के प्रति समर्पण, निष्ठा एवं अतुलनीय योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया।

चार दशक की सराहनीय सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी

पूर्वोत्तर रेलवे: लखनऊ मण्डल

उन्होंने सेवानिवृत्त हुए रेलकर्मियों के दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी (समन्वय), मण्डल वित्त प्रबंधक, सहायक कार्मिक अधिकारी (प्रथम) व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट- दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

कैम्ब्रिज चेकप्वाइंट परीक्षा में सीएमएस छात्रों ने लहराया अपने मेधात्व का परचम

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल के मेधावी छात्रों ने ...