Breaking News

हीराबेन का जीवन एक संदेश था- प्रो रीता बहुगुणा जोशी

लखनऊ। आज लामर्टीनियर ग्राउण्ड लखनऊ पर आयोजित 10 वां हेमवती नन्दन बहुगुणा राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता को स्थगित करते हुए प्रो रीता बहुगुणा जोशी की उपस्थिति में श्रद्वांजली सभा का आयोजन किया गया। उपस्थित जनों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मां श्रीमती हीराबेन के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की व उनकी स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा।

हीराबा के निधन पर CM योगी ने जताया दुख कहा- मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति

सांसद प्रो रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि हीराबेन ने साहस के साथ जीवन की कठिनाईयों का सफलतापूर्वक सामना करते हुए पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाहन किया। उनका सरल जीवन एक महान संदेश था।  प्रधानमंत्री जी का उनसे वैसा ही भावनात्मक जुड़ाव था जैसा हर अच्छी संतान का अपनी मां से होता है।  नरेन्द्र मोदी जी जीवन के हर महत्वपूर्ण मोड़ पर अपनी मां का आर्शिवाद लेना नही भूलते थे। उनकी मां उनके लिए प्रेरणास्त्रोत थी।

मां हीराबा के अंतिम संस्कार के कुछ घंटे बाद ही पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी ने किया इन परियोजनाओं का शिलान्यास

प्रो जोशी ने कहा कि  प्रधानमंत्री जी जब भी अपनी मां के संघर्षो की चर्चा करते उनकी आंखे नम हो जाती थी।  मोदी जी भारतीय परम्परा के जीवंत उदाहरण है। आज पूरा देश शोक में शामिल है। ईश्वर उन्हे इस दर्द को सहने की ताकत दे व हीराबेन की आत्मा को शांति प्रदान करें।

About Samar Saleel

Check Also

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का योगी सरकार पर हमला, बोले- ये सरकार की विफलता, बाबा को बचाने का हो रहा प्रयास

लखनऊ:  कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय रॉय ने कहा कि हाथरस की घटना यूपी के ...