तुर्की भीषण भूकंप (Earthquake) से भारी तबाही हुई है। 6.8 तीव्रता के इस भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है, जबकि 550 से अधिक लोग घायल हुए हैं। देश के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने शनिवार को यह जानकारी दी।
ने देश की आपदा व इमरजेंसी प्रबंधन एजेंसी का हवाला देते हुए बताया कि शुरुआती भूकंप के बाद से 35 आफ्टरशॉक्स (भूकंप के बाद के हल्के झटके) भी महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 2.7 से 5.4 के बीच रही।
तुर्की के कई मानवीय संगठनों ने अपनी टीमों को मौके पर भेजा है, जो भूकंप से प्रभावित लोगों को भोजन, कंबल व अन्य आवश्यकताएं प्रदान कर रहे हैं।
यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार, शुरुआती भूकंप का केंद्र, शाम 5:55 बजे (UTC) पर गज़ियांटेप शहर से लगभग 218 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में 15 किलोमीटर की गहराई पर आया था।
इस बीच, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने बोला है कि सभी संबंधित विभागों ने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तरीका किए हैं।