Breaking News

दिल्ली में घने कोहरे ने लोगो का जनजीवन किया अस्त-व्यस्त, आगे ऐसा रहेगा मौसम

दिल्ली में सर्दी (cold) कम होने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को एक बार फिर तापमान (temperature) में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि प्रदूषण (pollution) के स्तर में कुछ सुधार देखने को मिला है।

शनिवार प्रातः काल 5.30 बजे दिल्ली के सफदरजंग में तापमान 6.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं पालम में 8.5 डिग्री दर्ज किया गया।

वहीं शुक्रवार को सफदजंग इलाके में प्रातः काल पांच बजे का तापमान 9.2 डिग्री था तो पालम में तापमान 8.2 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं शनिवार को सफदरजंग में 2000 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई तो वहीं पालम में भी 2000 विजिबिलिटी रही।

वहीं प्रदूषण के स्तर में कुछ सुधार देखने को मिला है। दिल्ली में एक्यूआई (पीएम 2.5) 116 (moderate) रहा, वहीं गुरुग्राम में 83 (संतोषजनक) व परीदाबाद में 151 रहा (moderate)।

दिल्ली आने वालीं 21 ट्रेनें शनिवार 1 से लेकर 6 घंटे तक लेट से दिल्ली पहुंच रही है। सबसे ज्यादा विलंब से चलने वाली ट्रेनों में पुरी-न्यू दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस व रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस हैं जो 6 घंटे की देरी से दिल्ली आ रही हैं। इसके अलावा, गया-महाबोधि एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस 1 घंटे, रीवा-आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट, इलाहाबाद-नई दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस 1घंटे, आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 1 घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 2 घंटे, नयी दिल्ली-काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट, सियालदह-अमृतसर जालिया बाग एक्सप्रेस 2 घंटे, भागलपुर-आनन्द विहार विक्रमशीला एक्सप्रेस 1 घंटे, अहमदाबाद- नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 2 घंटे व अहमदाबाद-दिल्ली आश्रम एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं।

About News Room lko

Check Also

परवीन डबास ने किया तमिलनाडु स्टेट आर्मरेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में टेबल का उद्घाटन

मुंबई। जब इस देश में एक खेल के रूप में आर्म रेसलिंग के विकास की ...