बहराइच। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन शाखा बहराइच की ओर से बुधवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया। पत्रकारों ने काली पट्टी बांधकर मुख्य राजस्व अधिकारी को राज्यापाल को संबोधित ज्ञापन सौंपकर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में हुए लाठीचार्ज की निंदा की। पत्रकारों ने घटना की उच्चस्तरीय जांच कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन शाखा जनपद बहराइच ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में छात्र आंदोलन के दौरान कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों पर की गई लाठीचार्ज की निंदा की। यूनियन के अध्यक्ष श्री अनीस सिद्दीकी और महामंत्री प्रभंजन शुक्ला की अगुवाई में पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट बहराइच में प्रदर्शन किया। पत्रकारों ने कहा कि बीएचयू में कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों को भी पुलिस ने लाठीचार्ज के दौरान निशाना बनाया। यह सीधे तौर पर लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला है। यूनियन ने घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने, घायल पत्रकारों को समुचित इलाज प्रदान करने और मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन मुख्य राजस्व अधिकारी श्री बाबूराम को सौंपा। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार हेमंत मिश्रा, विपिन अग्रवाल, बच्चे भारती, अजय त्रिपाठी, ताहिर हुसैन, कल्बे अब्बास, संजय मिश्रा, अजीम मिर्जा, भोलानाथ शर्मा, मनोज गुप्ता, अभिषेक शर्मा, अद्वैत भूषण, आफताब अहमद, वीरेंद्र श्रीवास्तव, गोपाल शर्मा, विजय मिश्रा, ध्रुव शर्मा, संतोष श्रीवास्तव, केके सक्सेना, राहुल यादव, मोहम्मद कासिफ, हरीश रस्तोगी, खालिद हुसैन आदि पत्रकार मौजूद रहे।
Tags Abhishek Sharma Advait Bhushan Aftab Ahmed Azim Mirza Bahraich Banaras Hindu University Bholanath Sharma Chief Revenue Officer Dhruv Sharma Gopal Sharma KK Saxena Manoj Gupta Sanjay Mishra Santosh Srivastava Shramjeevi Journalist Union Branch Bahraich Vijay Mishra Virendra Shrivastav
Check Also
अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार
कोटद्वार: एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...