Breaking News

नेस्बा हेल्थ केयर को मिला बेस्ट सर्जिकल इक्वीपमेंट सप्लायर का अवार्ड

लखनऊ। आज नयी दिल्ली में बै्रडस विन इंडिया द्वारा अयोजित “पंडित दीन दयाल उपाध्याय कॉनक्लेव व एक्सीलेंस अवार्ड 2022” कार्यक्रम में नेस्बा हेल्थ केयर को “बेस्ट सर्जिकल इक्वीपमेंट सप्लायर” का अवार्ड दिया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वरूप केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री रामदास अठावले, प्रतापगढ़ से लोकसभा सांसद संगम लाल गुप्ता, मध्य प्रदेश के सीधी से लोकसभा सांसद रीति पाठक व ब्रैण्ड्स विन इंडिया के फाउण्डर संजय कुमार साहू, नेस्बा हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आकाश सिंह राना, निदेशक देवव्रत वर्मा, अमन राणा, निकुंज त्यागी उपस्थित रहे।

शिक्षा और शिक्षण व्यवस्था के साथ रचनात्मकता का महत्वपूर्ण संबंध- डॉ अलका सिंह 

प्रतापगढ़ से लोकसभा सांसद संगम लाल गुप्ता, मध्य प्रदेश के सीधी से लोकसभा सांसद रीति पाठक व ब्रैण्ड्स विन इंडिया के फाउण्डर संजय कुमार साह द्वारा निदेशक आकाश सिंह राना को ट्राफी और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

नेस्बा के निदेशक देवव्रत वर्मा ने कहा कि आकाश सिंह द्वारा 2017 में स्थापित हुयी नेसबा हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड पिछले 5 वर्षो से लगातार अपनी सेवाएं सर्जिकल गुड्स व इक्विपमेंट्स में दे रहे है। कोविड के दौरान कम्पनी ने उत्तर प्रदेश के हर जिलें में कार्य किया और जरूरतमंदों तक सर्जिकल गुड्स व इक्विमेंट्स पहुँचाये।

बंगलादेशी गिरफ्तार, विदेशी करंसी बरामद

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...