बुधवार को दुबई की विमान कंपनी Emirates Airlines अमीरात एयरलाइन्स ने अपने उस फैसले को बदल दिया है जिसमें उसने विमान के अंदर हिन्दू भोजन को बन्द करने की बात कही थी।
Emirates Airlines : इन कारणों से नही बन्द होगा हिन्दू भोजन
कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन यात्रियों को विमान के अंदर अपने धर्म के आधार पर पहले से खाना बुक करने की सुविधा देती हैं। अमीरात भी यह सुविधा देने वाली एयरलाइन है। लेकिन अमीरात का अपने इस फैसले पर कहना था कि उत्पादों और सेवाओं को ध्यान में रखकर हिंदू भोजन का विकल्प बंद किया जा रहा है। लेकिन बुधवार को कंपनी ने अपने इस फैसले को वापस ले लिया। दरअसल ये ग्राहकों के द्वारा दिए गए फीडबैक की वजह से हुआ है।
ये भी पढ़ें – मैक ने किया एनीमेशन पुरस्कार समारोह का आयोजन
अमीरात एयरलाइंस ने बताया कि हिंदू यात्री अपना खाना क्षेत्रीय शाकाहारी आउटलेट से पहले ही बुक करा सकते हैं। ये आउटलेट विमान के अंदर यात्रियों को खाने की सुविधा उपलब्ध कराते हैं। इन आउटलेट के पास कई तरह के खाने का विकल्प होता है।(एजेंसी)