● आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होते ही उपजिलाधिकारी लवगीत कौर व बिधूना क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप ने सड़कों पर उतरवाए झंडे बैनर
बिधूना/औरैया। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होते ही शनिवार को एसडीएम के नेतृत्व में नगर पंचायत कर्मियों द्वारा बिधूना नगर की सड़कों पर राजनीतिक दलों के लगे झंडे बैनर उतरवाने का काम तेज कर दिया गया है।
शनिवार को जैसे ही चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा के साथ चुनाव आचार संहिता लागू करने का फरमान जारी किया गया, वैसे ही बिधूना की उप जिलाधिकारी लवगीत कौर, उप जिलाधिकारी न्यायिक राम अवतार वर्मा, तहसीलदार न्यायिक करम सिंह चौहान, अनूप बाजपेई, बिधूना क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण ने पुलिस की मौजूदगी में नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा सड़कों को किनारे विद्युत पोलो व मकानों पर लगे राजनीतिक दलों के झंडे बैनर पोस्टर हटवाने का काम तेज कर दिया है।
वहीं लोगों को आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करने का भी अधिकारियों द्वारा सख्त निर्देश दिया गया है।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर