Breaking News

होल के लिए जिला प्रशासन ने कसी कमर

बहराइच. होली त्यौहार के अवसर पर जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट अजयदीप सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार को तहसील नानपारा एवं मिहींपुरवा (मोतीपुर) तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट विद्या शंकर सिंह को तहसील बहराइच व पयागपुर का सुपरजोनल मजिस्ट्रेट नामित किया। जबकि अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम पंकज कुमार तहसील कैसरगंज में एसडीएम कैसरगंज तथा ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तवंर आईएएस तहसील महसी में उप जिला मजिस्ट्रेट महसी से समन्वय रखते हुए शान्ति-व्यवस्था पर सतर्क दृष्टि बनाये रखेंगे। अपर जिला मजिस्ट्रेट बहराइच पूरे जनपद की कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु ओवरआॅल प्रभारी होंगे, जो अपर पुलिस अधीक्षक, नगर व ग्रामीण से बराबर समन्वय स्थापित करते हुए पूरे जिले की कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। जबकि नगर मजिस्ट्रेट एंव क्षेत्राधिकारी पुलिस नगर बहराइच शहरी क्षेत्र की कानून एवं शान्ति व्यवस्था हेतु प्रभारी रहेंगे।

होलिका दहन व होली त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के निमित्त जिला मजिस्ट्रेट श्री सिंह ने नगर मजिस्ट्रेट एंव क्षेत्राधिकारी पुलिस नगर तथा सभी उप जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कानून एंव शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे।

एसडीएम नानपारा को कस्बा नवाबगंज, इमामगंज, नानपारा, रिसिया, रूपईडीहा, बाबागंज, एसडीएम कैसरगंज को जरवल कस्बा, गण्डारा, कैसरगंज, फखरपुर एवं हुजूरपुर, एसडीएम मिहींपुरवा (मोतीपुर) को मिहींपुरवा, सुजौली, उर्रा व मोतीपुर तथा एसडीएम बहराइच, पयागपुर एवं महसी को तहसील अन्तर्गत अन्य संवेदनशील क्षेत्रों के लिए अलग-अलग मजिस्ट्रेट की तैनाती करने के साथ सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये।

समस्त उप जिला मजिस्टेटों को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक ग्राम सभा के प्रधान, संभ्रान्त व्यक्तियों, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, क्षेत्रीय लेखपाल, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, व सफाई-कर्मी इत्यादि के नाम व मोबाइल नम्बर की एक बुकलेट तैयार कराकर संकलित सूचना दो प्रतियों में एडीएम को उपलब्ध करायेंगे। इसके अतिरिक्त नगर मजिस्ट्रेट, उप जिला मजिस्ट्रेटों एवं तैनात अन्य मजिस्ट्रेटों को निर्देश किया कि प्रत्येक थाने व तहसील स्तर पर शान्ति समिति की बैठक त्यौहार से पूर्व आयोजित करते हुए कृत कार्यवाही से जिलाधिकारी को अवगत करायेंगे।

होली त्यौहार के अवसर पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पेयजल, साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था के लिए भी जिला मजिस्ट्रेट ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये। अधि.अभि. विद्युत को निर्देश दिया है कि नगर मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम से समन्वय रखते हुए नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायेंगे। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह सभी अपने-अपने क्षेत्रों में पेयजल, साफ-सफाई एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था करवाएं साथ ही यह सुनिश्चित करें कि त्यौहार के अवसर पर लोगों को पेयजल की दुशवारी न हो इसके लिए जल निगम को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्पों का सर्वेक्षण कराकर जलापूर्ति के दृष्टिगत क्रियाशील रखने के निर्देश दिये हैं।

About Samar Saleel

Check Also

ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दिलीप घोष की मुश्किलें बढ़ीं, BJP नेता के खिलाफ मामला दर्ज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर टिप्पणी करने के मामले में भाजपा ...