Breaking News

स्व्च्छता के लिए होम कम्पोस्टिंग

आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु होम कम्पोस्टिंग आवश्यक है। महापौर संयुक्ता भाटिया ने अपने घर से इसकी शुरुआत की है। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम नगर निगम के समस्त अधिकारियों एवं समस्त पार्षदों के घरों में होम कम्पोस्टिंग अनिवार्य रूप से की जाएगी। जिससे कूड़े का निस्तारण घर मे ही सम्भव हो सकेगा।

होम कम्पोस्टिंग कर कूड़े से खाद का निर्माण किया जा सकेगा। महापौर ने सभी लखनऊ वासियो से होम कम्पोस्टिंग के लिए अपील की है। कहा कि सभी लोग अपने घर पर गीले कचरे से खाद बनाए व लखनऊ नगर निगम को जीरो वेस्ट बनाने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने होम कम्पोस्टिंग करने के लिए पार्षदों से वार्डों में जनजागरूकता अभियान चलाने की अपील भी की।

होम कम्पोस्टिंग करने का तरीका
1. घर पर किसी भी पुरानी बाल्टी कलर की बाल्टी मटका (ढक्कन के साथ) लीजिए उस बाल्टी में थोड़ी थोड़ी दूरी पर छेद कर लीजिए।
2. अब उस बाल्टी के तले में मिट्टी बिछाइए, मिट्टी के ऊपर पुराना अखबार बिछा कर उसे कवर करें।


3. अपने किचन से निकला गीला कूड़ा जैसे फल, सब्जी के छिलके, पत्ते, बचा हुआ खाना इत्यादि उसमें डाले।
4. फिर गुड एवं दही का घोल बनाकर उसके ऊपर छिड़काव करें।
5. पुनः पुराना अखबार बिछाइए।
6. पुनः मिट्टी डालिए और इसी तरह आपकी एक प्रोसेस पूरी हो जाएगी।
7. फिर अगले दिन कूड़ा डालने के लिए पुनः इसी विधि को अपनाए ।

यह खाद तीस दिन में बनकर तैयार हो जाएगी, हर सात दिनों में उसे पालटाएँ ताकि प्रक्रिया आगे बढ़ सकें। खाद बनने के बाद आप इसे घर में बने बगीचों गमलों आदि में उपयोग कर सकते हैं।

About Samar Saleel

Check Also

माफिया अतीक का शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार, भारी मात्रा में बम के साथ पकड़ा गया

खुल्दाबाद में माफिया अतीक अहमद के शूटर बल्ली पंडित उर्फ सुधांशु त्रिवेदी ने बालू ठेकेदार ...