Breaking News

किसानों ने खारिज किया सरकार का प्रस्ताव, अब होगा पूरे देश में प्रदर्शन

 कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन आज भी जारी है। जी दरअसल कानून में संशोधन के प्रस्ताव को किसानों ने खारिज कर दिया, और इसी साथ ही अब आंदोलन को और बड़ा करने का ऐलान भी कर डाला। जी दरअसल किसान अब भी कृषि कानून को वापस लेने पर अड़े हुए हैं सभी का कहना है संशोधन से कुछ नहीं होगा। अब आज किसानों ने दिल्ली- जयपुर और दिल्ली आगरा हाईवे को ब्लॉक करने का ऐलान कर दिया है।

इसी के साथ आने वाले 12 दिसंबर को टोल फ्री करेंगे। केवल यही नहीं बल्कि आने वाले 14 दिसंबर को पूरे देश में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन होने वाला है। वैसे आप सभी जानते ही होंगे कृषि कानून को लेकर विपक्ष भी सरकार को निशाने पर ले रहा है। बीते दिनों ही विपक्ष के पांच नेताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात की, और उस दौरान भी कानून को खारिज करने के लिए मांग की गई। इस दौरान राहुल गांधी, सीताराम येचुरी और शरद पवार शामिल थे। इस मीटिंग के होने के बाद नेताओं ने सरकार पर जमकर हमला भी बोला। कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी ने मोदी सरकार को किसान विरोधी तक कह डाला।

वैसे किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर कई बार मीटिंग कर चुके हैं लेकिन हर बार यह मीटिंग बेनतीजा रही है। वहीं इन दोनों की बैठक में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद होते रहे हैं। बीते दिनों मीटिंग में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा हुई है और बीजेपी ने बीते कल ही कृषि कानून में संशोधन को लेकर किसानों को प्रस्ताव भेजा था। उसमे 5 मुख्य बातों में बदलाव की बात कही गई थी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

26 नवम्बर को है उत्पन्ना एकादशी, लक्ष्मी नारायण का पूजन करने से दूर होगी दरिद्रता

अयोध्या। अगर घर में दरिद्रता है, आर्थिक संकट है। पौराणिक कथानको के अनुसार उत्पन्ना एकादशी ...