• लापरवाही के कारण तीन माह से ड्यूटी पर नही किया जा रहा था आमद
बिधूना/औरैया। रूरूगंज चौकी क्षेत्र के गांव चंदैया निवासी एक होमगार्ड ने बीती रात्रि घर के अंदर रस्सी से फांसी लगाकर कर जान दे दी। बताया गया कि होमगार्ड शराब का आदी था। रविवार की शाम पड़ोसी के यहाँ दावत में भी वो शराब के नशे में था। इसके बाद अपने घर सोने चले गया, सुबह होमगार्ड का शव फांसी के फंदे पर झूलता देख परिजनों में कोहराम मच गया। बेटे ने कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए पुलिस को तहरीर दी।
जानकारी के अनुसार कोतवाली बिधूना की रूरूगंज चौकी क्षेत्र के गांव चंदैया निवासी कृष्ण स्वरूप राजपूत (55 वर्ष) पुत्र पंचम लाल होमगार्ड था। उसने रविवार की रात्रि अपने घर के अंदर रोशनदान से रस्सी बांध कर फांसी लगा कर जान दे दी। परिजनों ने सुबह जागने के पश्चात कृष्ण स्वरूप को फांसी के फंदे पर झूलता देखा तो कोहराम मच गया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुन कर आसपास के लोग भी जमा होने लगे।
परिजनों व आसपास के लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही सीओ महेन्द्र प्रताप सिंह व कोतवाल ललित कुमार, चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार पुलिस फोर्स व फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। जिसने मौके से साक्ष्य जुटाए। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कृष्ण स्वरूप का बैज नम्बर 753 था वह कंपनी नम्बर 7 बिधूना में होमगार्ड विभाग में कार्यरत था। पड़ोसियों ने बताया कि मृतक होमगार्ड शराब का आदी था। कल शाम को पड़ोस में ही दावत थी। वहां भी नशे की हालत में था। जहां से खाना खाकर वह घर पर सोने चला गया।
बेटे ने दिया शिकायती पत्र
मृतक कृष्ण स्वरूप के परिवार में पत्नी शकुंतला (50 वर्ष) तीन बेटियां मधु, ज्योति व प्रियंका एवं एक बेटा हिमांशु है। दो बेटियों मधु और ज्योति की शादी हो चुकी है। बेटे हिमांशु राजपूत (23 वर्ष) ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मैं अपनी बहन के घर दिबियापुर गया था। फोन से इस घटना की जानकारी मिली। पापा की विगत तीन माह निलंबित चल रहे थे। शायद इसी से परेशान होकर उन्होंने ये कदम उठा लिया होगा। इसके साथ ही मृतक के बेटे ने कानूनी कार्यवाही की मांग की।
ड्यूटी के दौरान करता था लापरवाही
मृतक होमगार्ड कृष्ण स्वरूप को शराब व लापरवाही की वजह से उसे विरूद्ध कई बार कार्रवाई की जा चुकी थी। ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में इधर उधर पड़े रहने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से विभाग द्वारा सवाल जबाब किये गए। लापरवाही बरतने पर जिले से हुई कार्रवाई की वजह से वर्तमान में भी उसे तीन माह से ड्यूटी पर आमद नहीं किया जा रहा था। गत रात्रि उन्होंने शराब के नशे में ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन