Breaking News

चूल्हे से निकली चिंगारी से गृहस्थी हुई राख

औरैया। जिले के फफूंद क्षेत्र में खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से झोपड़ी में रखे बीस हजार रुपए की नकदी समेत गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।

आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि थाना फफूंद क्षेत्र के गांव लौहराई निवासी वृन्दावन पाल गरीबी के कारण परिवार समेत झोपड़ी में रहकर गुजर बसर करता था। आज सुबह वृन्दावन की पत्नी चूल्हे में खाना बना रही थी तभी चूल्हे से निकली चिंगारी छप्पर में जा गिरी और देखते ही देखते आग ने पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।

 

 

आग की उठती लपटें देख ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया मगर तब तक उसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान गेहूं, कपड़े, चारपाई समेत बीस हजार रुपए नगद जल कर राख हो गये। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल शैलेन्द्र सिंह ने आग की घटना का मौका मुआयना किया। गांव के लोगो ने जिला प्रशासन से अग्नि पीड़ित गरीब व्यक्ति को आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग की है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Aditya Jaiswal

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...