बीते माह अप्रैल में Honda 2 व्हीलर्स ने अपनी बिक्री में जबरदस्त उछाल लाते हुए 18% की ज़बरदस्त ग्रोथ हासिल की। और इसके इसी ग्रोथ के साथ होंडा 2 व्हीलर्स बजाज ऑटो को बिक्री के मामले में पीछे छोड़कर देश की दूसरी बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी बनने का लक्ष्य हासिल कर लिया।
हीरो मोटोकॉर्प के बाद दूसरी बड़ी कम्पनीँ बनी Honda
Honda कंपनी ने अप्रैल महीने में 6,81,888 वाहनों की बिक्री करते हुए 18 फीसद की ग्रोथ दर्ज की। वर्तमान में पहले नंबर पर हीरो मोटोकॉर्प है जिसने अप्रैल में 16.5 फीसदी की ग्रोथ के साथ 6,94,022 वाहनों की बिक्री की। जबकि 4,15,168 वाहनों की बिक्री पर बजाज ऑटो को तीसरा स्थान मिला।
- अप्रैल में होंडा ने पहली बार 6 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेचीं हैं। जिसमें पहली बार स्कूटर सेल्स 4 लाख से ज्यादा हुई है, जो 15 फीसद बढ़कर 4,23,527 यूनिट हो गई है।
ये भी पढ़ें – Heritage Calendar : अंजुमन-ए-हिंद अवध ने जारी किया…