औरैया। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार मंद पड़ती नजर आ रही है। जिले में इस सप्ताह मात्र 22 पाॅजीटिव पाये गये वहीं 145 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हुए हैं, जबकि 10 मरीजों की मौत हुई है।
जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन, गांवों में निगरानी समितियों की सक्रियता एवं सेनेटाइजेशन के चलते जिले में कोरोना संक्रमण पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है जिसके चलते पिछले सप्ताह जिले में मात्र 22 नये मरीज मिले हैं वहीं 145 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हुए हैं, जबकि इस दौरान 10 मरीजों की मौत भी हुई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 93 रह गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार जिले में अब तक कुल 10167 मरीज मिले है जिनमें 9895 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है जबकि 179 की मौत हो चुकी है। जिले में अब तक कुल 1393 हॉटस्पॉट एरिया बनाये जा चुके हैं, जिनमें अब तक 1341 एरिया विलोपित किए जा चुके हैं, वर्तमान में 52 हॉटस्पॉट एरिया एक्टिव हैं।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर