Breaking News

French Election 2022: क्या एक बार फिर सत्ता में आ पाएँगे राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों या नहीं ? जानिए यहाँ

 फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव हो रहे हैं. इसमें एक दौर का मतदान हो चुका है. दूसरे और अंतिम दौर का मतदान 24 अप्रैल को है.मुकाबला रोचक हो चुका है क्योंकि पहले दौर में राष्ट्रपति पद के किसी भी प्रत्याशी को 50% वोट नहीं मिले हैं. इसीलिए दूसरे दौर का मतदान हो रहा है. मौजूदा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों  लगातार दूसरी बार इस पद के लिए दावेदारी जता रहे हैं.

उन्हें सबसे नजदीकी चुनौती दे रही हैं मैरीन ली पैन . इनमें खास बात ये है कि अगर मैरीन ली पैन जीतती हैं तो वे फ्रांस की राजनीति में इतिहास कायम करेंगी. कारण कि आज तक वहां कोई महिला राष्ट्रपति नहीं चुनी जा सकी है.

मैरीन ली पैन फ्रांस की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी. जाहिर तौर पर इतने अहम वैश्विक घटनाक्रम के बारे में जानने की दिलचस्पी कई लोगों की हो सकती है. तो, 5-प्वाइंट में इसे जानने-समझने की कोशिश करते हैं.

फ्रांसीसी राष्ट्रपति का चुनाव प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से मतपत्रों के जरिए होता है. करीब 45,543 निर्वाचित प्रतिनिधित इसमें हिस्सा लेते हैं. इनमें 33,872 तो महापौर होते हैं. अन्य विभिन्न स्थानीय निकायों, विभागों के चुने हुए प्रतिनिधि आदि.

About News Room lko

Check Also

जलवायु वित्त के प्रस्ताव पर नागरिक समाज की नाराजगी, कहा- बुरी डील होने से अच्छा, कोई समझौता ही न हो

बाकू में आयोजित हो रहे जलवायु सम्मेलन के दौरान नागरिक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। ...