Breaking News

बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, 15 की मौत 32 घायल

लखनऊ/बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी स्थित देवा इलाके में गुरुवार तड़के करीब साढ़े पांच बजे किसान पथ पर दिल्ली से बहराइच जा रही बस की सामने से आ रहे ट्रक से भीषण टक्कर हो गयी। जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और 32 लोग घायल हो गए। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 26 लोगों का उपचार अस्‍पताल में चल रहा है। मामूली घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। मृतकों में एक शव की शिनाख्‍त नहीं हो पाई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्‍थानीय लोगों के सहयोग से राहत व बचाव कार्य करते हुए घायलों को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया। हादसा नगर कोतवाली की माती पुलिस चौकी के बबुरी गांव का बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाय को बचाने में बस की टक्‍कर ट्रक से हो गई। बस (यूपी 40 टी 9786) दिल्ली से बहराइच जा रही थी। घटना के समय बस में 60 से 70 यात्री सवार थे।

जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने बताया कि मृतकों के घर वालों को दो लाख औऱ घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी। घायलों में गोंडा, बहराइच और बाराबंकी के लोग शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली से बहराइच जा रही एक डबल डेकर बस देवा कोतवाली क्षेत्र में किसान पथ पर बबुरी गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में घायल सभी लोगों को अस्पताल भेजा गया, जहां नौ लोगों को उस समय मृत घोषित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि घायल 26 लोगों को बाराबंकी और लखनऊ ट्रांमा सेंटर में इलाज के लिए भेजा गया। जहां उपचार के दौरान छह और घायलों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई। मृतकों में अभी तक 14 की शिनाख्त हो गई है, जबकि एक अन्य की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। मृतकों में एक महिला और उसका दो साल का बेटा भी शामिल है।

मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।

उप राष्ट्रपति ने बाराबंकी सड़क हादसे पर जताया दुःख

उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने यूपी के बाराबंकी जनपद में एक सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उप राष्ट्रपति ने गुरुवार को जारी एक संदेश में कहा कि बाराबंकी में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत हाेने पर बहुत दुख हुआ। उन्होंने कहा, “मेरी संवदेनायें पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

पुलिस प्रशासन ने घायलों व मृतकों से जुडी किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर – 9454417464 जारी किया है। जिसपर कॉल करके हताहत लोगों से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

घायलों के नाम व पता

1- शादाब पुत्र मेराज निवासी नन्दीपुर थाना केसरगंज जनपद बहराइच उम्र-05 वर्ष
2- सिराज अहमद पुत्र मो0 मोहसिन निवासी पट्टी थाना केसरगंज जनपद बहराइच उम्र-45 वर्ष
3- सफील पुत्र रफी अहमद निवासी एहसामपुर थाना केसरगंज जनपद बहराइच उम्र-28 वर्ष
4- रहमत पुत्र अलीउद्दीन निवासी कन्दैला थाना केसरगंज जनपद बहराइच
5- चन्दू पुत्र रमजान निवासी मग्गदबा थाना हजूरपुर जनपद बहराइच उम्र-55 वर्ष
6- लक्ष्मन चौहान पुत्र राधेश्याम निवासी लोनियनपुरवा नकदा थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा उम्र-24 वर्ष
7- इतर पत्नी अनीसुर रहमान निवासी पट्टी थाना केसरगंज जनपद बहराइच उम्र-38 वर्ष
8- परवेश पुत्र समयदीन निवासी लालापुरवा थाना केसरगंज जनपद बहराइच उम्र-18 वर्ष
9- अदनान पुत्र रईस अहमद निवासी बहरैचा थाना हजूरपुर जनपद बहराइच उम्र-20 वर्ष
10- जगतराम पुत्र बाबादीन निवासी फत्तापुरकला थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी उम्र-21 वर्ष
11- हामिद पुत्र शहीदुर्रहमान निवासी उपधीपट्टी थाना जरवलरोड जनपद बहराइच उम्र-21 वर्ष
12- जरीन पुत्री अनीसुर्रहमान निवासी उपधीपट्टी थाना जरवलरोड जनपद बहराइच उम्र-05 वर्ष
13- सैयदा पुत्री जावेद निवासी उपधीपट्टी थाना जरवलरोड जनपद बहराइच उम्र-05 वर्ष
14- आसिम पुत्र मो. सालिम निवासी नागेश्वर मन्दिर थाना कोतवाली नगर बाराबंकी
15- विशाल पाण्डेय पुत्र बुहराम निवासी कटका थाना हजूरपुर जनपद बहराइच उम्र-21 वर्ष
16- अली हसन पुत्र निजामुद्दीन निवासी पुरैनी थाना केसरगंज जनपद बहराइच उम्र-35 वर्ष
17- तालुकदार पुत्र रामफल निवासी हरवाटांड थाना हजूरपुर जनपद बहराइच उम्र-32 वर्ष
18- अलखराम पुत्र गंगाराम निवासी वरगदीकोट थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा उम्र-28 वर्ष
19- अनन्त राम पुत्र भैरोदीन निवासी निन्दूरा थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा उम्र-58 वर्ष
20- पवन कुमार पुत्र स्व0 नन्हे निवासी कुर्मिन वरवालिया थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा उम्र-28 वर्ष
21- शारदा पत्नी राजेश निवासिनी पृथ्वीनाथ सुसगवां थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा उम्र-33 वर्ष
22- तरूण कनौजिया पुत्र राजेश निवासी पृथ्वीनाथ सुसगवां थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा
23- राजेश कुमार कनौजिया निवासी पृथ्वीनाथ सुसगवां थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा उम्र-35 वर्ष
24- मनीष कुमार पुत्र आफत निवासी जगतापुर थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा उम्र-20 वर्ष
25- राहुल पुत्र पट्टेलाल निवासी धनराजपुर थाना जरवलरोड जनपद बहराइच उम्र-19 वर्ष
26- घायल अज्ञात पुरूष उम्र करीब-38 वर्ष

शिनाख्त किए गये मृतकों के नाम पता

1- सलाउद्दीन पुत्र रियाजुद्दीन निवासी उद्दीपट्टी थाना जरवलरोड जनपद बहराइच उम्र-37 वर्ष
2- अनीसुर्रहमान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी उद्दीपट्टी थाना जरवलरोड जनपद बहराइच उम्र-45 वर्ष
3- रमन पुत्र वीरेन्द्र निवासी ग्राम जगतापुर थाना कटराबाजार जनपद गोण्डा उम्र-22 वर्ष
4- विनोद कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी कोचा कासिमपुर थाना कर्नलगंज जनपद गोण्डा उम्र-32 वर्ष
5- दृगपाल पुत्र रामसेवक निवासी नाजिरगंज थाना जरवलरोड जनपद बहराइच उम्र-19 वर्ष
6- अब्दुल रहमान पुत्र निजामुद्दीन निवासी आलापुर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी उम्र-42 वर्ष
7- कदीर पुत्र मो0 इदरीश निवासी ग्राम उपधी थाना जरवल रोड जनपद बहराइच उम्र-49 वर्ष
8- द्वारिका प्रसाद पुत्र तिलक राम निवासी हसनामुलई थाना केसरगंज जनपद बहराइच
9- नूर अली पुत्र बदलू ग्राम रूद्दलपुरवा थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा
10- सायबा बेगम पत्नी मेराज अहमद निवासिनी पहाड़ापुर थाना फखरपुर जनपद बहराइच उम्र-25 वर्ष
11- जारा पुत्री मेराज अहमद निवासिनी पहाड़ापुर थाना फखरपुर जनपद बहराइच उम्र-02 वर्ष
12- अजय कुमार पुत्र भारत निवासी जयसिंहपुर थाना केसरगंज जनपद बहराइच उम्र-12 वर्ष
13- याशमीन पुत्री इन्वन निवासी नन्दीपुर थाना केसरगंज जनपद बहाराइच उम्र 28 वर्ष
14- राजू पुत्र रामनरेश निवासी जयसिंहपुर थाना केसरगंज जनपद बहराइच उम्र-15 वर्ष
15- 01 अज्ञात मृतक

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...