भारतीय पुरुष और महिला खो खो टीम ने विश्व कप में अपने-अपने मुकाबले जीते। पुरुष टीम ने अपने कौशल और रणनीति का शानदार नमूना पेश करते हुए ब्राजील को 64-34 से हराकर खो खो विश्व कप के नॉकआउट चरण में पहुंचने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। वहीं, महिला टीम ने अपने शुरुआती मैच में दक्षिण कोरिया के खिलाफ पूरा दबदबा बनाते हुए 175-18 से शानदार जीत हासिल की।
ब्राजील के खिलाफ की वापसी
पुरुष टीम ने इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में दर्शकों के अपार समर्थन के बीच अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन किया। ब्राजील ने अपने आक्रमण में अच्छी शुरुआत की और 16 अंक अपने नाम किए, लेकिन भारत ने मजबूत वापसी की। भारत ने ड्रीम रन के दौरान दो अंक अर्जित किए। भारत ने दूसरे टर्न में अच्छा प्रदर्शन किया तथा रोकेसन सिंह, पबनी सबर और आदित्य गणपुले के अच्छे खेल के दम पर अपने अंकों की संख्या 36 पर पहुंचाई। ब्राजील ने इसके बाद अच्छी चुनौती पेश की लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के अनुभव के सामने वह कोई चमत्कारिक परिणाम हासिल नहीं कर पाए।
महिला टीम ने दक्षिण कोरिया को किया चित
भारतीय महिला टीम के ड्रीम रन और रक्षात्मक रणनीति का दक्षिण कोरिया के पास कोई जवाब नहीं था। चैत्रा बी, मीरू और कप्तान प्रियंका इंगले ने लगातार ड्रीम रन के साथ भारत के लिए माहौल तैयार किया, जिससे टीम के शुरुआती दोनों बैच ने एक-एक अंक हासिल किए। इस रणनीतिक शुरुआत ने टीम को कोरिया के 10 टच-प्वाइंट के असर को कम करने में मदद की। नसरीन शेख, प्रियंका और रेशमा राठौड़ की भारतीय तिकड़ी ने इसके बाद शानदार आक्रामक खेल से कोरिया को 90 सेकेंड में ऑलआउट कर दिया। टीम ने इसके 18 सेकेंड के बाद कोरिया को दूसरी बार ऑलआउट कर मैच में 22 अंक की बढ़त कायम कर ली।